अतीक बरेली जेल में शिफ्ट, कहा करूँगा आराम से लोकसभा चुनाव की तैयारी
जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने के मामले में अतीक को देवरिया जेल से बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। बरेली जेल में पहुंचने के दौरान अतीक ने कहा कि उसके खिलाफ सारे आरोप गलत हैं। ये सब उसके खिलाफ राजनीतिक के तहत किया जा रहा है।;
बरेली: माफिया अतीक अहमद को तड़के सुबह देवरिया जेल से लाकर बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। बरेली पहुँचे अतीक ने कहा कि वह बरेली जेल में रहकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगा। अतीक अहमद ने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कहा कि जो आरोप हम पर लगे है वह फिल्मी है ऐसा तो केवल फिल्मों में होता है।
ये भी पढ़ें— कार्रवाई: अतीक अहमद देवरिया से बरेली जेल स्थानांतरित, डिप्टी जेलर समेत कई निलंबित
व्यापारी मोहित से मेरा लेन देन है। जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने के मामले में अतीक को देवरिया जेल से बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। बरेली जेल में पहुंचने के दौरान अतीक ने कहा कि उसके खिलाफ सारे आरोप गलत हैं। ये सब उसके खिलाफ राजनीतिक के तहत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— माफिया अतीक अहमद ने कारोबारी का कराया अपहरण, जेल में बुलाकर पीटा, तोड़ी उंगलियां
अतीक ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव वह लड़ेगा और अब बरेली जेल में आराम से चुनाव की तैयारी करेगा। अतीक को आज तड़के सुबह सुरक्षा के बीच ब्रज वाहन से लाया गया था।
ये भी पढ़ें— DM-SP को देवरिया जेल में मिले मोबाइल फोन और सिम, अतीक अहमद की बैरक से मिली चार पेन ड्राइव