कार्रवाई: अतीक अहमद देवरिया से बरेली जेल स्थानांतरित, डिप्टी जेलर समेत कई निलंबित

इसके साथ ही जेल की सीसीटीवी फुटेज डिलीट मिलने पर जांच कमेटी बनाई गई है। देवरिया जेल के अधीक्षक दिलीप पांडेय और जेलर मुकेश कटियार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही दूसरी जेल में तबादले के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Update: 2018-12-31 10:13 GMT

लखनऊ: पूर्व सांसद अतीक अहमद की देवरिया जेल में गुंडई मामले में डिप्टी जेलर देवकांत यादव समेत हेड वार्डर मुन्ना पांडेय, वार्डर राजेश कुमार शर्मा और रामआसरे को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

इसी क्रम में संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर ने देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद को बरेली जिला जेल में शिफ्ट करने के आदेश भी दे दिया गया है। हाई प्रोफाइल केस होने की वजह से बरेली में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए जिला एवं जेल प्रशासन ने कीं तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें— माफिया अतीक अहमद ने कारोबारी का कराया अपहरण, जेल में बुलाकर पीटा, तोड़ी उंगलियां

इसके साथ ही जेल की सीसीटीवी फुटेज डिलीट मिलने पर जांच कमेटी बनाई गई है। देवरिया जेल के अधीक्षक दिलीप पांडेय और जेलर मुकेश कटियार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही दूसरी जेल में तबादले के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें— DM-SP को देवरिया जेल में मिले मोबाइल फोन और सिम, अतीक अहमद की बैरक से मिली चार पेन ड्राइव

बता दें कि अतीक अहमद पर लखनऊ के एक रियल स्टेट कारोबारी का न सिर्फ अपहरण करवाया, बल्कि देवरिया जेल के भीतर बुलावाया और उसकी जमकर पिटाई करने और प्रॉपर्टी के कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए गए और गाड़ी भी छीनने का आरोप लगा था। इसके बाद ये कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News