औरैया: एक्शन में यूपी पुलिस, नियम नहीं मानने पर 40 लोगों का किया चालान

गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे शहर के दिबियापुर तिराहे पर यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

Update: 2021-02-25 07:12 GMT
औरैया: एक्शन में यूपी पुलिस, नियम नहीं मानने पर 40 लोगों का किया चालान (PC: social media)

औरैया: सड़क सुरक्षा सप्ताह में समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चार पहिया वाहन पर लगा पहले हूटर हटाया उसके उपरांत उसका चालान किया गया। फिर हूटर को अपने सामने खुलवाया गया। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर सीट बेल्ट व बिना हेलमेट लगाए लोगों के चालान काटे गए।

ये भी पढ़ें:असम में अमित शाह ने की मंदिर में पूजा, सीएम सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रहे मौजूद

अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों का चालान किया गया

गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे शहर के दिबियापुर तिराहे पर यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ऑटो पर क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि वह दोबारा ऐसा करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी ने दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए एवं तीन सवारी बैठे लोगों के चालान काटे।

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा बोले-बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर लागू होगी आयुष्मान भारत योजना

इसके अलावा शहर के सुभाष चौराहे के समीप एक हूटर लगी गाड़ी निकल रही थी। जिसे रोककर पहले उसका चालान काटा गया इसके उपरांत गाड़ी में लगे हूटर को स्वयं अपने सामने खुलवाया और गाड़ी मालिक को हिदायत दी गई कि यदि उसके द्वारा दोबारा हूटर का प्रयोग किया गया तो गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक के साथ होशियार सिंह, कायम सिंह, आशीष सचान, सुरेंद्र कुमार, सुरेश सिंह सहित पीआरडी के जवानों के अलावा चालक अखिलेश भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News