बदलेगा नुमाइश मैदान का नाम, औरैया में शुरू हुई शरदोत्सव प्रदर्शनी की तैयारी

उपजिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव ने बताया कि पुराना नुमाइश मैदान को प्रदर्शनी स्थल के रुप में अभिलेखों में दर्ज किया जाएगा।

Update:2021-03-01 18:25 IST
बदलेगा नुमाइश मैदान का नाम, औरैया में शुरू हुई शरदोत्सव प्रदर्शनी की तैयारी

औरैया। बीते कई वर्षों से शहर के लोग शरदोत्सव प्रदर्शनी के लिए जगह चिन्हित कराए जाने की मांग चली आ रही हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक स्थान को चिन्हित कर प्रदर्शनी स्थल बनाए जाने का प्रयास किया गया था। मगर उसमें कुछ अड़ेंगे बाजी लग गई। जिस कारण उस स्थान को प्रदर्शनी स्थल घोषित नहीं किया जा सका।

शरदोत्सव प्रदर्शनी

मगर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा शरदोत्सव प्रदर्शनी की टूटती परंपरा को देखते हुए जिस स्थान पर प्रदर्शनी लग रही थी उस स्थान पर प्रदर्शनी लगवाए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं उन्होंने उस स्थान को अब पुराना नुमाइश मैदान से बदलकर प्रदर्शनी स्थल किए जाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। एसडीएम सदर ने रिकॉर्ड खंगाल कर कार्रवाई पूरी करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुराना नुमाइश मैदान बनेगा प्रदर्शनी स्थल

शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाए जाने को लेकर पुराना नुमाइश मैदान के निरीक्षण के बाद डीएम सुनील कुमार वर्मा ने इसे प्रदर्शनी स्थल घोषित करने की कवायद शुरू करा दी है। एसडीएम रमेश चंद्र यादव को निर्देश जारी कर डीएम ने पुराना नुमाइश मैदान को प्रदर्शनी स्थल के रुप में दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें... सरकार का तोहफा: औरैया में शुरू स्ट्रीट वेंडरों के लिए ये स्कीम, मिलेगा 10000 का लोन

प्रदर्शनी स्थल के नाम पर कोई भी जमीन नहीं

बता दें कि अभी तक औरैया शहर में प्रदर्शनी स्थल के नाम पर कोई भी जमीन नहीं है। हालांकि पालिका प्रशासन की ओर से पुराना नुमाइश मैदान पर हर साल शरदोत्सव प्रदर्शनी लगवाई जाती रही है लेकिन इसका प्रदर्शनी स्थल के रुप में न तो नगर पालिका और न ही तहसील के अभिलेखों में नाम दर्ज है। अभी तक सरकारी अभिलेखों में पुराना नुमाइश मैदान आबादी के रुप में दर्ज था। इसे प्रदर्शनी स्थल के रुप में अब दर्ज किया जाएगा। जिसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रदर्शनी स्थल

इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव ने बताया कि पुराना नुमाइश मैदान को प्रदर्शनी स्थल के रुप में अभिलेखों में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए आदेश मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी अभिलेखों को खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें... टन-टन बजी स्कूल की घंटियां, जौनपुर में 11 महीने बाद खुलें, खिले बच्चों के चेहरे

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News