Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, विमान से रनवे पर पक्षी टकराया, पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक हादसा उस समय होते होते बच गया जब विमान के लैंड करते समय उसके पंखे से एक पक्षी टकरा गया।
Lucknow News: आज राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक हादसा उस समय होते होते बच गया जब विमान के लैंड करते समय उसके पंखे से एक पक्षी टकरा गया। विमान पायलट की सूझबूझ के चलते विमान के सभी यात्री सुरक्षित विमान से बाहर उतार लिए गए।।यह घटना दिन के 2.50 बजे की है। विस्तारा एयरलांइस(यूके 641)दिल्ली से लखनऊ आया था।जब यह विमान रनवे पर लैंड कर रहा था।तभी एक पक्षी इस विमान से टकरा गया।विमान में क्रू मेम्बर समेत 148 यात्री सवार थे।जिन्हें सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।
बताया गया कि ये विमान वापस दोपहर 3.35 बजे वापस दिल्ली के लिये जाता था। लेकिन विमान से पक्षी के टकराने से इसके पंखे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।इंजन के भी कई उपकरण खराब हो गए हैं।इंजीनियरों ने देर रात तक इस गड़बड़ी को दूर किया।जिसके बाद यह विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गया है।