Azamgarh News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 6 घायल

Azamgarh News: स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-01-14 13:16 IST

जनपद में अलग-अलग दुर्घटना   (फोटो: सोशल मीडिया )

Azamgarh News: 14 जनवरी जनपद में अलग-अलग दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जहाँ एक युवक की मौत हो गई है वही ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 6 लोग घायल हो गए। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी राजमार्ग पर बिंद्रा बाजार के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर राजमो गांव निवासी हौसला गौड़ सोमवार की रात साइकिल से बाजार गए थे। वह देर रात्रि साइकिल से ही घर लौट रहे थे, कि पटेल ढाबा के समीप पहुंचे एक अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो रिक्शा की टक्कर 

वही दूसरा मामला आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहे के पास का है। बीती रात ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो रिक्शा के आमने-सामने की टक्कर में दंपती समेत 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी कुशहर चौहान के बहनोई मेंहनगर थाना क्षेत्र के शाह देवईत गांव निवासी राम भारत की देर शाम आकस्मिक निधन हो गया था।

उनके निधन की सूचना मिलते ही कुशहर चौहान अपनी पत्नी उषा, भतीजी अंशु, भाई लालचंद, भाभी आशा देवी और भतीजे संजय के साथ ऑटो रिक्शा से शाह देवईत अपने बहनोई के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के पास पहुंचे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमें घायल सवार सभी एक दूसरे की विपरीत दिशा में गिर गए तो कुछ ऑटो से दब गए। घटना की जानकारी मिलने पर सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से भाग फरार हो गया। घायलों मे लालचंद और उषा देवी की हालत गंभीर बताई गई है।

Tags:    

Similar News