सड़क हादसे से लेकर कोरोना वैक्सीनेशन तक, पढ़िए कन्नौज की बड़ी खबरें
सौरिख आगरा लखनऊ एक्सप्रेसबे पर लखनऊ से जलेसर जाते समय करणी सेना के सुप्रीमो का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।करणी सेना सुप्रीमो वीर प्रताप सिंह उर्फ बीरू भैया एटा जलेसर जा रहे इस सूचना पर सौरिख आगरा एक्सप्रेससवे पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सौरिख कट पर उनका भव्य स्वागत किया।
करणी सेना के सुप्रीमो का फूल मालाओं से हुआ स्वागत
कन्नौज: सौरिख आगरा लखनऊ एक्सप्रेसबे पर लखनऊ से जलेसर जाते समय करणी सेना के सुप्रीमो का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।करणी सेना सुप्रीमो वीर प्रताप सिंह उर्फ बीरू भैया एटा जलेसर जा रहे इस सूचना पर सौरिख आगरा एक्सप्रेससवे पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सौरिख कट पर उनका भव्य स्वागत किया।
उन्होंने बताया एटा स्थित जलेसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को खंडित की गई है ओर आग बबूला होकर कहा कि वह क्षत्रिय समाज के महान राजा महाराणा का अपमान कदापि बर्दाश्त नहीं करेगे इसके लिए एटा प्रशाशन की लापरवाही बताते हुए आज एटा जलेसर के लिए रवाना हुए वहां पर जिस किसी समाज के द्वारा प्रतिमा के साथ खिलवाड़ किया गया है यह हम बर्दाश्त नहीं होने करेगे इसके साथ ही वह जलेसर के लिए रवाना हो गए इस मौके पर कन्नौज के पदाधिकारियो ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा इस मौके पर जिला अध्यक्ष हिमांशु प्रताप सिंह , अभिषेक तोमर सचिन राजावत विपिन तोमर अभिषेक ठाकुर शैलू आदि करणी सेना भारत कन्नौज टीम के पदाधिकारी मौजूद रहे।
--------------------------------------------------
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया धरना प्रदर्शन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिबरामऊ कन्नौज में डाइट के प्रशिक्षुओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य को अवगत कराया प्रशिक्षुओं का कहना है कि हमने कई बार डाइट के प्राचार्य ओपी सिंह को अबगत कराया है और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा ।लेकिन कोई अग्रिम कार्यवाही नही हुई।
ये भी पढ़ें: नोएडा में बनेगी फिनटेक सिटी, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
डाइट प्राचार्य ने बताया कि पीएनपी सचिव अनिल भूषण से बात हुई है और रिजल्ट जल्दी सही हो जाएगा ।डाइट प्रशिक्षुओ ने बताया कि हमारे रिजल्ट को घोषित हुए पूरा एक महीना हो चुका है लेकिन अभी तक रिजल्ट सही नहीं हुआ है।हमारा आंतरिक अंक सही हो ।
डाइट डाइट प्रशिक्षुओं ने कहा अगर हमारा रिजल्ट सही नहीं हुआ तो हम सभी लोग आगे से भूख हड़ताल करेंगे। हमने इस संबंध में छिबरामऊ के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और डाइट के प्राचार्य ओपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
--------------------------------------------------------
आलू का पैकेट ऊपर गिरने से पल्लेदार की मौत
छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सदारी नगला निवासी 30 वर्षीय प्रेम किशोर पुत्र ज्ञान दास पल्लेदारी करके घर की गुजर-बसर करता था इसी तरह कहीं आलू का पैकेट लेकर जाते समय पैर फिसलने से गिर गया शरीर कमजोर होने के करण हालत गंभीर हो गई l 100 सैया संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान पल्लेदार प्रेम किशोर की मौत हो गई। पिता , भाई और सास संगीता का रो रो कर बुरा हाल।
---------------------------------------------------
ट्रैक्टर की टक्कर से छात्रा की मौत, दूसरी छात्रा की हालत गंभीर
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मिढई पुरवा पुरवा और खेमपुरवा के बीच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक बालिका की मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलते ही इंदरगढ़ पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दूसरी बालिका को गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव निवासी रामवीर उर्फ बबलू कि दोनों पुत्रियां दवाई लेने इंदरगढ़ आई हुई थी घर वापस जाते समय उधर से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही पीछे बैठी लाली की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरी मीनू गंभीर रूप से घायल हो गई घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई दोनों बहने साइकिल से घर जा रही थी जिसने बड़ी बहन मीनू उम्र 15 वर्ष वही छोटी बहन लाली उम्र 12 वर्ष प्राथमिक विद्यालय की छात्रा है
परिवार में मचा कोहराम
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने से घर परिवार में कोहराम मच गया सूचना लगते ही गांव के कई लोग एकत्रित हो गए इंदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं गंभीर हालत को देखते हुए मीनू को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया सूचना मिलते ही इंद्रेश यादव मौके पर पहुंचे परिजनों से वार्ता की वही ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर इंदरगढ़ थाने ले आए पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई।
------------------------------------------------
पुलिस कर्मियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन का टीका
हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन टीका पुलिसकर्मियों को लगाया गया जनपद में कोरोना टीका की शुरुआत हो चुकी है हसेरन क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया इस संबंध में हसेरन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जगदीश निर्मल ने बताया 57 लोगों को लगना था जिसमें 41 लोगों को ही लगाया गया 16 लोग अनुपस्थित रहे इसमें सबसे अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया चिकित्सा प्रभारी ने बताया अभी यह प्रथम टीका था वहीं द्वितीय चरण में भी कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण लगाया जाएगा यह टीकाकरण 25 फरवरी से शुरुआत की जाएगी।
------------------------------------------------
ट्रेफिक पुलिस की लापरवाही किसी का चालान किसी के नाम पर
चेकिंग चालान पर लापरवाही देखने को मिली किसी और का चालान किसी और के नाम पर लापरवाही के चलते दोपहिया वाहन का चालान चार पहिया ओमनी पर आया है।
हसेरन क्षेत्र के जबलपुर गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र श्रीराम ने बताया हमारे पास चार पहिया वाहन में ओमनी है वही ओमनी कि हमने बिक्री कर दी है जब गाड़ी का ट्रांसफर करवाने पहुंचे तो पता चला हमारी गाड़ी का चालान बगैर हेलमेट के ₹500 का कटा है तो हमने वहां पता किया तो पता चला आप ही की गाड़ी का चालान हुआ है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: कार में गोमांस मिलने से हड़कंप, तस्करी करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार
उन्होंने बताया यह चालान 11 नवंबर 2019 को हुआ था जबकि हमारी गाड़ी किसी कारणवश खराब थी वह घर पर खड़ी थी कहीं ना कहीं चेकिंग चालान के नाम पर लापरवाही देखी जा सकती है अवधेश ने बताया फोर व्हीलर ओमनी पर हेलमेट लगाना पड़ता है ऐसा तो हमने कभी नहीं सुना था हमारा चालान ₹500 का बगैर हेलमेट के काटा गया है कहीं ना कहीं पुलिस टीम की लापरवाही देखी जा सकती है उसने बताया यह चालान जनपद कन्नौज में काटा गया था जो कागजों में दिखा रहा है इसी तरह लापरवाही होती रहेगी तो वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
------------------------------------------------
बाल कलाकारों द्वारा मंचन रासलीला में उमड़ी भक्तों की भीड़
हसेरन क्षेत्र के धम्मा पुरवा गांव में चल रही रासलीला कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ी रात्र कालीन बेला में भगवान कृष्ण की अद्भुत झांकियों का प्रदर्शन किया गया रासलीला के पांचवें दिन बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया लोगों की काफी संख्या में भीड़ दिखी मयूर नृत्य में बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रदर्शन किया रासलीला में ऋषि गौतम द्वारा अहिल्या को श्राप देना भस्मासुर का वध तक की लीला का मंचन किया गया रासलीला में कलाकारों द्वारा देवराज इंद्र द्वारा अहिल्या के साथ छल की लीला का मंचन किया गया लीला में दिखाया गया।
ऋषि गौतम ब्रह्म मुहूर्त के समय में गंगा में स्नान करने चले गए अहिल्या ने बहुत समझाया प्रभु अभी अर्थशास्त्र का समय है ऋषि गौतम ने बताया रात्रि में सत्संग करके सोई हो तुम्हारी निद्रा भी पूर्ण नहीं हुई है इतना कहकर ऋषि देव गंगा स्नान को चले गए वही मौका पाकर देवराज इंद्र ऋषि गौतम की कुटिया में गया वहीं पर गौतम ऋषि का स्वरूप धारण कर अहिल्या से छल किया बाल कलाकारों ने रासलीला कार्यक्रम में मनमोहक झांकियां दिखाई गई भगवान कृष्ण की झांकी में हजारों की संख्या में भक्तों ने रासलीला का रसा अनुभूत होकर आनंद लिया।
रासलीला प्रांगण में भगवान कृष्ण के स्वरूप का दर्शन कर लोग कृतज्ञ हो गए वही प्रभु श्री कृष्ण के नाम के जयकारे लगाए गए वीरभान वर्मा महेश चंद वर्मा दीप्ति वर्मा सिपाही लाल आशीष मिश्रा रामचंद्र शाक्य अनुज गुप्ता महावीर गुप्ता हरिओम दुबे सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
व्यापारियों ने बैठककर चलाया सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की समीक्षा बैठक स्थानीय डाक बंगला गुरसहायगंज में संपन्न हुई। इस दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया।
व्यापारियों के हितों को लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रांतीय प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को संगठन से जोड़ने के लिए कहां वही 14 मार्च को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद के लिए जो निर्वाचन की प्रक्रिया है जिसमे मौजूदा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने नामांकन किया। यही प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने जिले के पदाधिकारियों की व्यापार के सभी प्रकोष्ठ में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को संगठन से जोड़ने के लिए अपील की जिससे संगठन को मूलभूत से मजबूती मिले इसी क्रम में व्यापारी को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकिर हुसैन सिद्दीकी उपाध्यक्ष इशरत खान यूथ जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता जिला महामंत्री जावेद हुसैन शराब व्यापारी राजकुमार गुप्ता किराना व्यापारी अतुल गोल्डी व्यापारी प्रदीप कौशल फुटकर विक्रेता नासिर खान इत्यादि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे
सड़क हादसों को लेकर मिनी ट्रामा सेंटर बनाने की मांग
तालग्राम के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिनी ट्रामा सेंटर बनाने नगर की मांग उठी है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के अनुसार तालग्राम से एक्सप्रेस-वे गुजरने से आये दिन हादसे हुआ करते है।आपातकालीन सेवा में घायल लोगो को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रिफर कर दिया जाता है। तालग्राम से तिर्वा अधिक दूरी होने के कारण रास्ते मे ही घायल दम तोड़ देते है। तालग्राम में ही बने मिनी ट्रामा सेंटर में लोगों को यही ईलाज मिल सके। क्षेत्र वाशियो को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिल सकेगी।लोगो को इलाज हेतु जिला मुख्यालय या अन्य जगहों पर नही जाना पड़ेगा।सामुदायिक। स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में जमीन ट्रामा सेंटर निर्माण हेतु उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: UP Police ने उन्नाव कांड में किया खुलासा, एक तरफ प्यार में हुई हत्या, दो गिरफ्तार…
वही लोगों ने बताया मिनी ट्रामा सेंटर बन जाने से घायलों की जान बचाई जा सकती है मिनी ट्रामा सेंटर बनाए जाने को लेकर लोगों ने मांग रखी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम क्षेत्र के आसपास आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं जिसमें घायलों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ता है मिनी ट्रामा सेंटर बन जाने से घायलों का उपचार यहीं पर किया जा सकेगा उनकी जान को बचाया जा सकेगा .
---------------------------------------------------------
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सांसद की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
तिर्वा ब्लाक के सभागार में त्रिस्तरीय पचायत चुनाव की तैयारी में समीक्षा बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस बैठक की मुख्य अध्यक्षता कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक के दौरान चुनावी चर्चा की गई।
चुनाव को लेकर सामूहिक चर्चा की बैठक में पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं इसमें सभी लोग सहभागिता प्रकट करें मंडल अध्यक्ष बूथ प्रमुख सेक्टर प्रभारी के साथ बैठक की गई बैठक के दौरान चुनाव रणनीति पर वार्ता की भारतीय जनता पार्टी के कन्नौज जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह वीर सिंह भदौरिया सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
--------------------------------------------
चेयरमैन प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन
नगर पंचायत समधन मोहल्ला आजाद नगर वार्ड नंबर 6 में चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद उर्फ भुट्टोभाई ने जनरेटर का फीता काटकर उद्घाटन किया वही पर चेयरमैन प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद ने कहा हम गरीब मजदूर और नौजवानों के साथ चलेंगे और ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य का काम करते हैं और करते रहेंगे यही हमारा संकल्प है और यही तमन्ना है कि नगर पंचायत समन का हर व्यक्ति रोशनी में रहे और आजाद नगर वार्ड विकास में सबसे पीछे था और आज आजाद नगर वार्ड आदर्शवाद बनने के कगार पर पहुंच चुका है।
कही ये बातें
आजाद नगर बाड़मेर गली नाली नाली रोड सभी बेहतरीन रूप से बन रहे हैं और इससे पहले भी यह काम होना चाहिए लेकिन पहले नगर पंचायत समधन की सरकारों ने लूटपाट का काम किया और विकास में नगर पंचायत समधन सबसे पीछे रहा आज नगर पंचायत के अध्यक्ष ने कहा हम अपने 3 साल के कार्यकाल मे तीन जनरेटर एक एंबुलेंस एक जेसीबी नगर पंचायत समधंन में लाने का काम किया और वहीं पर मौजूद सभासद हाफिज मोहम्मद फुरकान फहमीर हुसैन वकील हुसैन अफरोज हुसैन इरफान सभासद बदरुल सिद्दीकी अतीक हुसैन रफी भाई हनीफ इरफान वकार दीपक आलोक कंप्यूटर ऑपरेटर लिपिक अधिकारी सुरेश चंद्र शाक्य पूर्व सभासद समीउद्दीन उर्फ खैराती फैसल भाई नाजिम ठेकेदार राधेश्याम फिरोज महफूज सभासद और तमाम आदि लोग मौजूद रहे
-------------------------------------------------------
पति समेत पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के गुबरिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता की मां ने ससुरालीजनों पर दो लाख रुपये व कार मांगने का आरोप लगाया है. कहा है कि मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने सीओ के आदेश पर पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बीते मंगलवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला अंगद गांव निवासी ममता देवी की पुत्री ज्योति की शादी करीब पांच साल पहले क्षेत्र के ही गुबरिया गांव निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. मां ने सामर्थ्य के अनुसार शादी में खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. पति प्रदीप, सास, जेठ रवि व सचिन और जेठानी माला अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व कार की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ज्योति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
दिग्ध परिस्थितियों में मौत
ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर ज्योति मायके आ गई थी. बीते मंगलवार को जेठ रवि ज्योति को घर से विदा करा ले गया था. ससुराल पहुंचते ही ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे गए. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मृतका की मां ममता ने दामाद प्रदीप, जेठ रवि व सचिन, जेठानी माला और सास पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगते हुए सौरिख थाना में तहरीर दी थी. शुक्रवार को सीओ शिव कुमार थापा के आदेश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव