बीजेपी का यूपी मिशन 2024ः अब अखिलेश के करीबी दिग्गज नेता थामेंगे बीजेपी का दामन
BJP Mission 2024: सुखराम यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात। एक के बाद एक सपा को झटका दे रही है भाजपा। पहले ओम प्रकाश राजभर, फिर दारा सिंह और अब बारी सुखराम यादव की।;
BJP Mission 2024: बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विरोधियों को एक के बाद एक झटका दे रही है। पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, उसके बाद घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह को अपने साथ लाने में कामयाब रही तो वहीं अब अखिलेश यादव के करीबी और सपा नेता सुखराम यादव के भी जल्द ही बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसकी चर्चा भी जोरों पर है। सुखराम यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकभवन में मुलाकात की। सुखराम यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रहे हैं। सुखराम यादव, पत्नी और बेटे मोहित यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुखराम यादव से मिशन 2024 में साथ देने की बात कही। सुखराम यादव के बेटे मोहित पहले ही बीजेपी के रंग में पहले ही रंग चुके हैं।
बीजेपी अखिलेश को इस तरह दे रही है झटका
बीजेपी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक के बाद एक झटका देने में लगी है। अभी रविवार को ही सपा की सहयोगी रही ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए में शामिल कराया। वहीं सपा से घोसी से विधायक रहे दारा सिंह ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। अब सपा के दिग्गज नेता सुखराम यादव भी अखिलेश का साथ छोड़ने वाले हैं। सुखराम सिंह की सीएम योगी के साथ हुई मुलाकात तो शायद इसी ओर इशार करती हुई लग रही है। वहीं सूत्रा की मानें तो यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सपा के कई नेता और विधायक भाजपा के साथ आ सकते हैं।