Ghazipur News: गाजीपुर में बड़ा हादसा, 25 लोगों को ले जा रही नाव पलटी
Ghazipur News Today: हादसे के बाद से पांच बच्चे लापता हैं। उनकी तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
Boat Capsized in Ghazipur : गाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के रेवतीपुर थाने क्षेत्र के अठहठा में 25 लोगों को लेकर आ रही एक नाव बाढ़ की वजह से पलट गई। इस हादसे में जहां कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को वहां मौजूद नाविकों ने पानी में कूदकर बचाया। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, 5 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीँ गाजीपुर नाव हादसे में शिवशंकर गोड़ व नगीना पासवान की मौत हो गई है।
बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे ग्रामीण
गाजीपुर जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में संपर्क मार्ग टूट जाने के कारण आने-जाने का साधन नाव ही है। बताया जा रहा है कि आसपास के इलाकों के ग्रामीण बाजार से खरीदारी करने गए थे। शाम को वापस घर जल्द पहुंचने के लिए करीब 25 लोग एक ही नाव पर सवार हो गए। नाव जैसे ही कुछ दूर पहुंचा, वैसे ही उसमें पानी भरने लगा। देखते ही देखते नाव बीच मझधार में पलट गया। जिसमें कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ लोगों को वहां मौजूद नाविकों ने बचाया।
हादसे में चार लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद से पांच बच्चे लापता हैं। उनकी तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच लापता लोगों की तलाश में जुट गई।
गाजीपुर में मुख्यमंत्री का भी था दौरा
गाजीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण किया तथा बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच राहत सामग्री बांटे थे। बताया जा रहा है की ये घटना मुख्यमंत्री के चले जाने के बाद घटी है।