Bulandshahr News: तारीख पर कोर्ट लाया गया हत्यारोपी बंदी फरार, कांस्टेबल सहित 2 पर हुई FIR

Bulandshahr News: बुलंदशहर जिला एवं सत्र न्यायालय पेशी पर लाया गया पूर्व फौजी का हत्यारोपी अजय शर्मा पुलिस को चकमा दे फरार हो गया, हत्यारोपी बंदी को जिला कारागार से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया ।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-07 23:07 IST

तारीख पर कोर्ट लाया गया हत्यारोपी बंदी फरार, कांस्टेबल सहित 2 पर हुई FIR: Photo- Social Media

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जिला एवं सत्र न्यायालय पेशी पर लाया गया पूर्व फौजी का हत्यारोपी अजय शर्मा पुलिस को चकमा दे फरार हो गया, हत्यारोपी बंदी को जिला कारागार से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कोतवाली नगर में लापरवाही बरतने पर कांस्टेबल विनोद और फरार हुए अभियुक्त अजय शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस फरार हत्यारोपी बंदी की तलाश में जुटी है।

फरार बंदी की तलाश में जुटी रही पुलिस

पुलिसकर्मी की लापरवाही का फायदा उठाकर पूर्व फौजी की हत्या का आरोपी बंदी फरार हो गया। उसे जिला कारागार से जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। कई घंटे तक पुलिस घटना को छिपाते हुए फरार बंदी को तलाश करती रही, किंतु उसका पता नहीं चल सका। नगर कोतवाली में हवालात सदर में तैनात हैड कांस्टेबल ने लापरवाही बरतने के आरोपी पुलिसकर्मी और फरार बंदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानिए कैसे हुआ बंदी की फरारी का खुलासा

दरअसल 26 जून को नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व फौजी चांद खां की गोली मारकर हत्या के मामले में अजय उर्फ अज्जू शर्मा निवासी रामबाड़ा सिकंदराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से आरोपी जिला कारागार में बंद था, 6 नवंबर को जिला न्यायालय में पेशी के दौरान हत्यारोपी बंदी अजय शर्मा पुलिस कर्मी को चकमा दे फरार हो गया। अजय शर्मा की फरारी की घटना को पुलिसकर्मी ने छिपाये रखा और उसकी चुप चाप तलाश में जुटा रहा, लेकिन जब हत्यारोपी बंदी वापस जिला कारागार नहीं पहुंचा तो हत्यारोपी बंदी की फरारी का खुलासा हुआ।

हवालात सदर बुलंदशहर में तैनात हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने कोतवाली नगर बुलंदशहर में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 6 नवंबर 2024 को जिला कारागार से अन्य बंदियों के साथ अजय उर्फ अज्जू शर्मा पुत्र नरेश चंद शर्मा निवासी रामबाड़ा सिकंदराबाद को हवालात सदर से सेंशन लाया गया था।

दोपहर 3 बजे आरोपी अजय उर्फ अज्जू को हैड कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी पर भेजा गया था। पेशी से आने के बाद हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बंदी अजय उर्फ अज्जू शर्मा को वापस दाखिल नहीं कराया। इस पर उससे जानकारी की गई तो उसने बताया कि न्यायालय से आरोपी अजय उर्फ अज्जू चकमा देकर फरार होने की बात प्रकाश में आई। पुलिस अब फरार हत्यारोपी बंदी की तलाश में जुटी है। कोतवाली नगर में कांस्टेबल विनोद और फरार हुए बंदी अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है

Tags:    

Similar News