Bulandshahr News: पहले की शराब पार्टी , फिर गाली देने पर कर दिया दोस्त का मर्डर, 3 गिरफ्तार
Bulandshahr News: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आनंद के साथ पहले उसके दोस्तों ने शराब पी और फिर गाली देने पर डंडे से वार कर हत्या कर दी, हत्या के बाद शव को ईंख के खेत में फैंक फरार हो गए थे,
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की स्याना पुलिस ने 3 हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर आनन्द हत्या का खुलासा किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आनंद के साथ पहले उसके दोस्तों ने शराब पी और फिर गाली देने पर डंडे से वार कर हत्या कर दी, हत्या के बाद शव को ईंख के खेत में फैंक फरार हो गए थे, पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल आदि बरामद किया है।
5 दिन बाद मिला थाशव और 10 वें दिन हत्यारोपी
18.12.2024 को भोलू उर्फ आनन्द पुत्र रोहताश सिंह निवासी ग्राम धनियावली थाना स्याना को नीरज पुत्र महिपाल, सुल्तान पुत्र हसमत निवासीगण ग्राम हाजीपुर थाना स्याना अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर ले गये थे जिसका 23.12.2024 को ग्राम हाजीपुर के जंगलों में शव मिला हैं तथा हत्या में नीरज पुत्र महिपाल, सुल्तान पुत्र हसमत, हिमांशु चौहान पुत्र सुरेश उर्फ बब्लू निवासीगण ग्राम हाजीपुर थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर व मन्टू चौहान पुत्र जय प्रकाश के संलिप्त होने के आरोप लगाये गये थे। मामले को लेकर मृतक के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जींस,मोबाइल फोन,डंडे को दिया था जला
आनंद हत्याकांड की छानबीन में अभियुक्त नीरज, सुल्तान व हिमांशु के अलावा एक अन्य फरार अभियुक्त का नाम भी प्रकाश में आया। थाना स्याना पुलिस द्वारा 27.12.2024 को नीरज कुमार पुत्र महीपाल सिंह हिमांशु पुत्र सुरेशचन्द को स्याना क्षेत्र से औरसुल्तान पुत्र हसमत को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल अधजला डंडा, मृतक की जींस व मोबाइल की राख, घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया गया जिन्हें न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
ट्यूबवेल पर शराब पार्टी और मर्डर
एसएसपी ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि मृतक भोलू उर्फ आनन्द उनका दोस्त था, 18.12.2024 नीरज व सुल्तान मृतक भोलू उर्फ आनन्द को स्कूटी पर शराब पीने के लिए घर से लेकर गए थे तथा ग्राम हाजीपुर ठेके से शराब लेकर ग्राम हाजीपुर के जंगलों में हिमांशु की ट्यूबवेल पर आ गये जहां पर हिमांशु अपने एक अन्य साथी के साथ पहले से बैठा हुआ था। पांचो दोस्तों ने वहां पर शराब पार्टी की इसी दौरान भोलू उर्फ आन्नद ने सुल्तान को किसी बात पर गाली दे दी, बस फिर क्या था सुल्तान ने पास पड़े डंडे से भोलू के सिर पर वार किए । नीरज, हिंमाशु व एक अन्य साथी ने भोलू के हाथ-पैर पकड़ लिये जिससे भोलू उर्फ आनन्द की मृत्यु हो गयी।, सभी ने मृतक केशव को खेत में फैंक दिया, मृतक की जींस, मोबाइल फोन और डंडे को जला फरार हो गए थे।