Bulandshahr News: खुर्जा में मुस्लिम आबादी में मिले प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग, भरा गया था कूड़ा
Bulandshahr News: संभल में एक के बाद एक मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में मंदिर, कुएं आदि मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है, अब बुलंदशहर के खुर्जा में भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को मुस्लिम आबादी वाले इलाके में प्राचीन मंदिर मिला है।;
Bulandshahr News: संभल के बाद अब यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में मुस्लिम आबादी वाले इलाके में एक प्राचीन मंदिर मिला है। मंदिर दीवार से ढका हुआ था और उसमें कूड़ा भरा हुआ मिला। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखकर प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार और नियमित पूजा-अर्चना की व्यवस्था कराने की मांग की है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों में प्राचीन मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता प्रशासन की मदद से उनका जीर्णोद्धार कराने में लगे हुए हैं।
1992 दंगों के बाद हिन्दू परिवारों ने किया था मुस्लिम मोहल्ले से पलायन
संभल में एक के बाद एक मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में मंदिर, कुएं आदि मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है, अब बुलंदशहर के खुर्जा में भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को मुस्लिम आबादी वाले इलाके में प्राचीन मंदिर मिला है, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रमुख सुनील सोलंकी का कहना है कि खुर्जा के वार्ड 26 स्थित ख्वाहिशज्ञान मोहल्ले के पास बाल रिसालदारान मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।
1990 के दशक से पहले इस इलाके में जाटव समाज के हिंदू रहते थे, तब यहां पूजा-अर्चना होती थी, लेकिन 1992 के दंगों के बाद हिंदू परिवारों को मोहल्ले से पलायन करना पड़ा। जाटव विकास मंच के खुर्जा अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम का कहना है कि मंदिर की सफाई व जीर्णोद्धार कराया जाना चाहिए। यहां जाटव समाज के हिंदू लोग पूजा-अर्चना करते थे। सुनील सोलंकी ने इस संबंध में एडीएम वित्त को पत्र लिखकर मुस्लिम आबादी वाले इलाके में मिले मंदिर की सफाई, जीर्णोद्धार आदि कराकर हिंदुओं के पूजा-अर्चना की व्यवस्था कराने की मांग की है। हालांकि हिंदू संगठन मंदिर की सफाई भी कराएंगे।
बताया गया कि मंदिर के आसपास मीट बेचने वालों की दुकानें बंद कराने के लिए हिंदू संगठन जिला प्रशासन और सीएम योगी को पत्र भेजेंगे। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मुस्लिम आबादी के बीच छोटा सा प्राचीन मंदिर मिला है, उसमें कूड़ा भरा हुआ था। अभी यह कहना मुश्किल है कि मंदिर में कौन सी मूर्तियां स्थापित थीं।