Bulandshahr News: यूपी में निषादों को संवैधानिक अधिकार दिलाने को डॉ.संजय निषाद निकाल रहे रथ यात्रा
Bulandshahr News: निषादों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर उनके अधिकार छीन लिए, जिन्हें योगी सरकार से शीघ्र उनका अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा।;
Bulandshahr News: यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद निषाद समाज को उनका अधिकार दिलाने की कवायद में जुटे है।सहारनपुर से शुरू होकर सोनभद्र तक जा रही निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का बुलंदशहर के खुर्जा में भव्य स्वागत किया गया।
यूपी के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद ने कहा कि रथ यात्रा यूपी की 200 मछुआरा बाहुल्य सीटों वाले क्षेत्रों में जाएगी और निषाद समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में वापसी कराने के लिए जागरूक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि देश के 14 राज्यों में निषाद समाज की नौकरी, इलाज और अधिकार सुरक्षित है, लेकिन 1994 में उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन्हें अनुसूचित जाति के लोगों को पिछड़ा वर्ग और उप जातियों में विभाजित कर दिया और निषादों का हक और अधिकर छीन लिया। निषादों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर उनके अधिकार छीन लिए, जिन्हें योगी सरकार से शीघ्र उनका अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा।
सतयुग में मल्लाह ने श्री राम को गंगा पार उतारा था, लेकिन यूपी की सरकारों ने इनकी नाव रोकने का काम किया, वर्तमान में 18 प्रतिशत निषादराज है। उन्होंने निषाद समाज से अपील की कि जातिगत मतगणना होने वाली है जिसमें अपनी जाति में अनुसूचित और उपजाति में मछुआरा, मल्लाह जो हो वो लिखवाए। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोगों के पहले गलत बटन दबाया था तो उन्हें अधिकार छीन लिए गए, अब वो सही बटन दबाएंगे, यूपी की योगी सरकार से निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल कराएं जाने की लड़ाई जारी है। उम्मीद है की शीघ्र सरकार इस संबंध में कोई फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज या धर्म बंटेगा तो निश्चित ही फटेगा, कटेगा, उन्होंने कहा कि एकजुटता में शक्ति है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच पर काम कर रही है।