Bulandshahr : खोए हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे, लोगों ने कहा- 'थैंक्स बुलंदशहर पुलिस'

Bulandshahr :सर्विलांस टीम द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 110 मोबाइल बरामद किये गये हैं।

Report :  Sandeep Tayal
Update: 2023-11-21 17:29 GMT

बुलंदशहर पुलिस के साथ मोबाइल फोन मालिक (Social Media) 

Bulandshahr News: बुलंदशहर के क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने 35 लाख रुपए कीमत के 110 ऐसे मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया है, जो कहीं गुम हो गए थे या गायब थे। मंगलवार (21 नवंबर) को एसपी क्राइम राकेश मिश्रा (SP Crime Rakesh Mishra) ने फोन स्वामियों को बुलाकर उनके फोन सुपुर्द किए। खोए फोन पुनः पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सहसा ही कह बैठे...'थैंक्स बुलंदशहर पुलिस'। दरअसल, गुम हुए मोबाइल फोन के मिलने की पीड़ित आस खो बैठे थे।

सर्विलांस टीम ने किया ट्रेस, 35 लाख के 151 मोबाइल बरामद

बुलंदशहर के एसपी क्राइम राकेश मिश्रा ने बताया कि, 'पिछले कुछ दिनों में मोबाइल फोन गुम होने के दर्जनों मामले सामने आए, जिसके बाद एसएसपी श्लोक कुमार (SSP Shlok Kumar) ने क्यूआर कोड/ लिंक-https://forms.gle/mLEWDm64NvUDwJL69 तथा (CEIR PORTAL) Centeral Equipment Identity Register जारी किया। इसके माध्यम से जिले बुलंदशहर में गुम हुए मोबाइलों के संबंध में शिकायत दर्ज हुई। प्राप्त शिकायतों के आधार पर गुम मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए सर्विलांस प्रभारी वरुण कुमार शर्मा, सीईआईआर पोर्टल समन्वयक मोहित गुप्ता, सीईआईआर पोर्टल समन्वयक कपिल कुमार की टीम को फोन बरामद करने के लिए लगाया गया, जिसके बाद 110 मोबाइल फोन ट्रेस हो सके।

151 मोबाइल फोन बरामद हुए

उन्होंने बताया कि, सर्विलांस टीम द्वारा ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 110 मोबाइल बरामद किये गये हैं। वर्तमान में जिले के थानों पर सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में से 41 मोबाइल बरामद किये गये। कुल 151 मोबाइल फोन बरामद हुए है। बरामद मोबाइल फोन को कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। आज जिन लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन बरामद हुए पुलिस ने उन्हें बुलाकर उनके फोन सौंप दिए।

गुम फोन की शिकायत को पोर्टल पर ऐसे करें दर्ज

बुलंदशहर के एसपी क्राइम राकेश मिश्रा ने बताया कि, 'यदि आपका फोन भी गुम हो गया है, या चोरी हो गया है तो तत्काल https://forms.gle/mLEWDm64NvUDwJL69 तथा (CEIR PORTAL) Centeral Equipment Identity Register पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पोर्टल पर गुम हुए फोन से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस की सर्विलांस टीम आपके गुम हुए मोबाइल को ट्रेस कर सकेगी।

Tags:    

Similar News