Bulandshahr News: बुलन्दशहर में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले रैकेट का खुलासा,3 गिरफ्तार,5 पर FIR

Bulandshahr News: सिविल सर्जन झज्जर हरियाणा ने एक सूचना के आधार पर बुलंदशहर में चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे को पकड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर छापे मार कार्रवाई की गई।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-20 15:20 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकाय पेशेंट के जरिए भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ा है। शिकारपुर में आंगनबाड़ी सहायिका गीता इलाके में सेक्स डिटरमिनेशन रैकेट को चला रही थी। छापामार टीम ने 2 महिलाओं सहित 3 को गिरफ्तार कर शिकारपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। खास बात ये है जिस रैकेट को हरियाणा कि टीम ने पकड़ा है वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे की बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं थी, या फिर "तू भी खा मैं भी खाऊं और चुप रहे" कि पॉलिसी बुलंदशहर में चल रही थी ये बड़ा सवाल है। 20000 रुपए में बताते थे लड़का होगा या लड़की।

वाह रे हेल्थ डिपार्टमेंट..यूपी का बुलंदशहर बेखबर.. हरियाणा खबरदार

लिंगानुपात को लेकर सरकार ने भले ही भ्रूण लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या पर रोक लगा दी हो लेकिन यूपी के बुलंदशहर में ये गोरखधंधा बे खौफ हो सालों से चल रहा है बड़ा सवाल ये है कि यूपी के बुलंदशहर में भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे की इलाके के स्वास्थ्य विभाग को खबर नहीं है खबरदार है तो हरियाणा, पिछले सालों में हरियाणा की टीमों ने गुलावटी, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, शिकारपुर आदि में छापे मार कर इसका खुलासा किया, बड़ा सवाल ये है कि बुलंदशहर के हेल्थ डिपार्टमेंट के जिम्मेदार अधिकारियों को आखिर इस गोरखधंधे की खबर क्यों नहीं, कही क्रप्शन वाली चुप्पी पालिसी तो इस गोरखधंधे को संरक्षण नहीं दे रही यदि यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जांच करा दी तो हो सकता है कि कई और चौंकाने वाले खुलासे भी हो जाए

हरियाणा की टीम ने शिकारपुर में ऐसे पकड़ा रैकेट

सिविल सर्जन झज्जर हरियाणा ने एक सूचना के आधार पर बुलंदशहर में चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे को पकड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर छापे मार कार्रवाई की गई। जिसमें झज्जर हरियाणा के PNDT नोडल अधिकारी डॉ.संदीप कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.बसंत कुमार,CHC दूबलधन झज्जर की चिकित्साधिकारी डॉ.सागरिका ने बुलंदशहर के स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ ले शिकारपुर पहुंचे।

दलाल का काम कर रही आंगनबाड़ी सहायिका गीता ने भ्रूण लिंग परीक्षण कराने के लिए शिकारपुर चुंगी पर डिकॉय पेशंट को बुलाया और 20000/-रू0 ले लिए। जिसके बाद दलाल डिकय को अपने साथ लोकप्रिया अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के बराबर वाली गली नम्बर 1, टीचर्स कलोनी (कोट शेरखान), शिकारपुर में संगीता के मकान में लेकर गयी और भ्रूण लिंग परीक्षण कर गर्भ में लड़का होना बताया। जैसे ही पीछा कर रही झज्जर और साथ गई बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ शिकारपुर पुलिस के सपुर्द कर दिया। बताया गया कि गिरोह का एक सदस्य पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गया।

कोख के इन कातिलों पर हुई FIR

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबोध कुमार पुत्र हरिशचन्द्र निवासी आवास विकास कालोनी बुलन्दशहर, आंगनबाड़ी सहायिका गीता पत्नी सतीश कुमार निवासी ग्राम कुतुबपुर, शिकारपुर, संगीता पत्नी बाबी बडा कोट गली न० 1, कस्बा व थाना शिकारपुर , बुलन्दशहर और 2 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सुबोध, गीता और संगीता को गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News