Kartik Mela 2023: कार्तिक पूर्णिमा मेले का IG ने किया निरीक्षण, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान

Kartik Mela 2023: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डायवर्जन जारी किया है। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर जनपद बुलन्दशहर के कस्बा अनूपशहर मे गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जाता है।

Report :  Sandeep Tayal
Update: 2023-11-25 17:11 GMT

 कार्तिक पूर्णिमा मेले का IG ने किया निरीक्षण, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन प्लान: Photo- Newstrack

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की अनूपशहर गंगा चोटी कांशी के रूप में प्रख्यात है। छोटी कांशी में कार्तिक पूर्णिमा का गंगा घाट पर बड़ा मेले लगता है, जिसमे लाखो श्रद्धालु गंगा घाट पहचते है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा घाटों और गंगा मेला के लिए की गई व्यवस्थाओं का मेरठ जोन के आईजी नचिकेता झा ने निरीक्षण किया, अधिनस्थों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और गंगा स्नान व मेंले की दिन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

गंगा स्नान पर भरी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

कार्तिक पूर्णिमा के दौरान पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डायवर्जन जारी किया है। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर जनपद बुलन्दशहर के कस्बा अनूपशहर मे गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जाता है। श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर 26 नवंबर की रात्रि 8 बजे से 28 नवंबर की सुबह 10 बजे तक भारी वाहनों का (बस/ट्रक/कैन्टर/ट्रैक्टर-ट्राली) का संचालन निर्धारित किये गये मार्गों पर किया जायेगा। अनूपशहर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

इन रास्तों से होकर निकलेंगे वाहन

बुलंदशहर की यातायात पुलिस उपाधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा-बुलन्दशहर से बाईपास होते हुये शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा(गंगा बैराजपुल) से (चौकी गंगा बैराज) गुन्नौर, बबराला (सम्भल) होते हुये अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद बरेली की ओर जायेगें। मेरठ, हापुड की तरफ से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले वाहन भूड चौराहा, शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा बैराजपुल) से (चौकी गंगा बैराज) गुन्नौर, बबराला (सम्भल) होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जायेगें। बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल (गुन्नौर) की ओर से मेरठ-हापुड़ जाने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर, सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा से डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर, भूड चौराहा होते हुये मेरठ-हापुड़ जायेगें।

बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर, सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर, भूड चौराहा, सिकन्द्रबाद होते हुये दिल्ली जायेगें। अमरोहा, सम्भल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन बबराला, चौकी गंगा बैराज (गुन्नौर,सम्भल) से (गंगा बैराज पुल) नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा-बुलन्दशहर होते हुये बुलन्दशहर आयेगें। स्याना अडडा बुलन्दशहर से अनूपशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

Tags:    

Similar News