Bulandshahr News: जेई पर निजी व्यक्ति से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: आरोपी जेई ने दावा किया है कि योगेश से उनका कोई संबंध नहीं है, जेई ने आरोपों को भी गलत बताया है। भाकियू महाशक्ति के अध्यक्ष ने बताया कि जेई और गुर्गे योगेश की मोबाइल कॉल डिटेल से उनके दावे का खुलासा हो सकता है।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-02-09 12:35 IST

किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल (सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक किसान ने यूपीपीसीएल के एक जेई पर अपने गुर्गे से बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर अवैध वसूली कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने जेई के कथित गुर्गे द्वारा 10000 रुपए की अवैध करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और पीवीवीएनएल पश्चिमांचल के एमडी से न्याय और कार्रवाई की मांग की है।

रिश्वतखोरी का फंडा...निजी गुर्गे से कराते है अवैध वसूली!

सरकार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस के साथ काम कराने की नीति के बाद रिश्वतखोरों ने अवैध वसूली का नया फंडा इजाद कर लिया है। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रिश्वतखोर कर्मचारियों ने निजी गुर्गे पाल लिए और उनसे अवैध वसूली करा रहे हैं। किसान नेता का आरोप है कि बुलंदशहर में तैनात एक जेई ने मोहनकुटी निवासी किसान इंद्रेश के घर अपना गुर्गा योगेश भेजा और बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने का भय दिखाकर 10 हजार रुपए वसूल लिए, जिसका पीड़ित ने चोरी छिपे मोबाइल से वीडियो बना लिया।

किसान नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने दावा किया कि जेई और उसके गुर्गे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी और पीवीवीएनएल के पश्चिमांचल के एमडी को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के ऊपर कार्रवाई न होने पर संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे और मुख्य अभियंता का घेराव करेंगे। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने दावा किया कई सरकारी विभागों में कुछ बाबुओं ने इसी तरह प्राइवेट गुर्गे पाल रखे हैं। अब संगठन सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के चलते ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि रिश्वतखोरों और उनके गुर्गों की अवैध वसूली के वीडियो बनाकर अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजे जायेंगे।

हालांकि आरोपी जेई ने दावा किया है कि योगेश से उनका कोई संबंध नहीं है, जेई ने आरोपों को भी गलत बताया है। भाकियू महाशक्ति के अध्यक्ष ने बताया कि जेई और गुर्गे योगेश की मोबाइल कॉल डिटेल से उनके दावे का खुलासा हो सकता है।  

Tags:    

Similar News