Bulandshahr News: भू-माफिया सुधीर गोयल की गैंस्टर पत्नी राखी गोयल की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Bulandshahr News: नायब तहसीलदार दीक्षा गौतम ने कोतवाली नगर पुलिस के साथ राखी गोयल का खेत/प्लाट जब्त किए। डीएम की कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा है।
Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में भू-माफियाओं पर पुलिस प्रशासन का चाबुक लगातार चल रहा है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जनपद का है, जहां डीएम सीपी सिंह के आदेश पर भूमाफिया सुधीर गोयल की गैंगस्टर पत्नी राखी गोयल की 4.14 करोड़ की संपत्ति सार्वजनिक मुनादी कर राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क की गई। डीएम सीपी सिंह ने बताया कि भू-माफिया राखी गोयल द्वारा लोगो के साथ धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है। राखी गोयल इन दिनों जिला जेल में बंद है। पति सुधीर गोयल और उसके गैंग के कुछ सदस्य 100 करोड़ से अधिक के लैंड स्कैम के मामले में जिला जेल में बंद है।
पति के साथ जेल में बंद है गैंस्टर राखी गोयल
बुलंदशहर में कुछ माह पूर्व ईडी ने भू माफिया सुधीर गोयल के ठिकानों पर छापा मारकर 100 करोड़ से अधिक के लैंड स्कैम का ट्वीट कर दावा किया था। बता दें कि जमीनों की खरीद फरोख्त कर लोगों से करोड़ो की धोखाधड़ी के मामले में सुधीर गोयल पर बुलंदशहर, हापुड़ सहित कई जनपदों में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बुलंदशहर पुलिस ने जहां भू माफिया सुधीर गोयल उसकी पत्नी राखी गोयल सहित उसके कई साथियों को जेल भेज दिया था। मामले को लेकर डीएम सीपी सिंह सुधीर गोयल की भी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कर चुके है।
डीएम सीपी सिंह के आदेश पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर राखी गोयल पत्नी सुधीर कुमार गोयल निवासी मौहल्ला देवीपुरा प्रथम बुलन्दशहर द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर 4,14,11700 रुपए की अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया है। बकायदा इलाके में ढोल नगाड़े बजाकर सार्वजनिक मुनादी हुई और फिर गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत नायब तहसीलदार दीक्षा गौतम ने कोतवाली नगर पुलिस के साथ राखी गोयल का खेत/प्लाट जब्त किए। डीएम की कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा है।