Bulandshahr News: नाबालिग रेप पीड़िता बनी मां, ऑपरेशन से हुई बेटी, परिजन परेशान

Bulandshahr News: रेप पीड़ित किशोरी की एक अस्पाल में गर्भसमापन कराया गया, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन से बेटी हुई, अब समस्या है कि नासमझ बेटी मां बन गई, ऐसे में परिवार के समक्ष रेप पीड़िता ओर उसकी बच्ची की परवरिश बड़ी समस्या बन गया है।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-18 19:35 IST

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में नाबालिग रेप पीड़िता के मां बनने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल जनपद के स्याना तहसील क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर के एक 65 साल के कथित सेवादार ने 2 बच्चियों को प्रसाद के नाम पर नशीली गोलियों खिलाकर दरिंदगी की जिसमें से एक बच्ची गर्भवती हो गई थी स्याना पुलिस ने आरोपी मोहन लाल को तो जेल भेज दिया लेकिन गर्भवती रेप पीड़िता ने 13 नवंबर को एक नवजात कन्या को ऑपरेशन से जन्म दिया जिससे रेप पीड़ित बच्ची के मां बनने से उसके परिजन परेशान है। हालांकि पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बच्ची का DNA संरक्षित कराया है ताकि 65 साल के दरिंदे को सख्त सजा दिलाई जा सके।

जानिए क्या था पूरा मामला

बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में गांव को ही 2 किशोरियां अक्सर खेलने जाती थी, आरोप है कि सत्संग परिसर का सेवादार मोहन लाल(65) दोनो बच्चियों को प्रसाद की मीठी गोलियां बताकर नशीली गोलीयां खिलता था और नशे की हालत में बच्चियों से कई महीने से दरिंदगी करता आ रहा था, सेवादार को गंदी हरकत से एक बच्ची 4 माह की गर्भवती हो गई, जिसके बाद परिजनों को पूरे मामले की अल्ट्रासाउंड कराने के बाद जानकारी हुई, मामले को लेकर स्याना पुलिस ने अक्टूबर 2024 में रिपोर्ट दर्ज की थी स्याना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।

नाबालिग रेप पीड़ित मां बोली.. योगी जी कैसे पालूंगी इस बच्ची को

रेप पीड़ित किशोरी की एक अस्पाल में गर्भसमापन कराया गया, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन से बेटी हुई, अब समस्या है कि नासमझ बेटी मां बन गई, ऐसे में परिवार के समक्ष रेप पीड़िता ओर उसकी बच्ची की परवरिश बड़ी समस्या बन गया है। बता दे कि रेप पीड़ित बच्ची के पिता दिहाड़ी मजदूर है और मजदूरी कर परिवार का बामुश्किल भरण पोषण कर पाते है। नाबालिग रेप पीड़ित मां ने बताया कि उसकी जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर्स ने डिलीवरी तो कर दी लेकिन बच्ची के पैदा होने के बाद से जिंदगी बत्तर हो गई है पीड़ित बच्ची और उसके परिवार ने सीएम योगी से परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को भी मांग की है।

DNA कराया गया संरक्षित

स्वास्थ्य विभाग ने नवजात कन्या का DNA संरक्षित कराया है, जिसको शीघ्र आरोपी के DNA के साथ परीक्षण को राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा, DNA मैच होने के बाद आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो सकेगी।

Tags:    

Similar News