Bulandshahr News: एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को सुनाई 14 माह की कारावास की सजा

Bulandshahr News: वर्ष 2011 में हलपुरा के राकेश शर्मा ने गुड्डू पंडित पर विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ने और ऐसा नहीं करने पर एनकाउंटर कराने की धमकी देने का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज कराई थी।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-10-13 15:26 IST

 former MLA Guddu Pandit (Pic: Social Media)

Bulandshahr News: बुलन्दशहर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को 14 माह के कारावास की सजा सुनाई है।

विशेष न्यायालय (एमपी-एमएलए) एसीजेएम अनूपशहर विनय कुमार सिंह ने पूर्व विधायक को एक मामले में दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई है। वर्ष 2011 में हलपुरा के राकेश शर्मा ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ने और ऐसा नहीं करने पर एनकाउंटर कराने की धमकी देने का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप सही पाए जाने पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को 14 माह की कारावास की सजा सुनाई है।

सपा और बसपा के टिकट पर दो बार विधायक चुने गए थे

भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित डिबाई से सपा और बसपा के टिकट पर दो बार विधायक चुने गए थे। बुलन्दशहर के अनूपशहर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह सजा मुकर्रर की है। सपा के पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने न्यायालय के प्रति आस्था जताते हुए बोला कि लोअर कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

Tags:    

Similar News