बुलंदशहर से दिल्ली NCR में होती थी सिंथेटिक दूध सप्लाई, FDA ने छापा मार कराया नष्ट

Bulandshahr News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक उपयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के गांव कोटा में एक मिल्क चिलिंग प्लांट पर छापा मारा गया।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-10-22 13:47 IST

बुलंदशहर से दिल्ली NCR में होती थी सिंथेटिक दूध सप्लाई (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के कई चिलिंग प्लांट से दिल्ली छब्त् में सफेद जहर की सप्लाई रोकने में अब खाद्य सुरक्षा विभाग जुटा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक उपयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के गांव कोटा में एक मिल्क चिलिंग प्लांट पर छापा मारा गया। जहां मिले 800 लीटर सिंथेटिक दूध को नष्ट करा दिया गए जब कि दूध,मावा, पाउडर सहित 4 सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। सहायक उपयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि दूध में सिंथेटिक दूध मिलाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई की जा रही थी, मौके से रिफाइंड के टीन भी बरामद हुए है।

सफेद जहर के कारोबार को लेकर डीएम सख्त, शुरू हुई छापेमारी

दीपावली से पहले दिल्ली एनसीआर में सफेद जहर का कारोबार करने वालो पर अब डीएम सीपी सिंह के सख्त निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सफेद जहर के कारोबारियों पर छापेमारी शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, राम मिलन राना, अमित कुमार गौतम, सनजीत कुमार तथा सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला की संयुक्त टीम ने बीती रात एक सूचना के क्रम मे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गुलावठी थाना क्षेत्र के कोटा खुशहालपुर गाँव मे छापेमारी कार्रवाई की। गाँव के बाहर राजेन्द्र सिंह उर्फ गौरव पुत्र बिजेन्द्र सिंह का जय दूला बाबा मिल्क चिलिंग प्लांट है जिसमें आसपास के क्षेत्र से दूध एकत्रित कर मांग के अनुसार दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे सप्लाई किया जा रहा है। इसी सप्लाई की आढ़ में सिंथेटिक दूध बनाकर दूध में मिक्स किया जा रहा था।

मौके पर टीम को लगभग 800 लीटर अपमिश्रित दूध, मिल्क पाउडर व रिफाईण्ड तेल के खाली टिन पाये गये। टीम द्वारा मौके से दूध, मावा, पाउडर सहित कुल 4 नमूने एकत्रित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला को भेजे जा रहे है। साथ ही मौके पर बरामद लगभग 800 लीटर दूध को नष्ट करा दिया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ता के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। प्रयोगशाला से जॉच रिपार्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक उपयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में सिंथेटिक दूध की सप्लाई के लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News