Bulandshahr News: 100 घंटे में बनी सौ किमी सड़क, दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

Bulandshahr News: सड़क एवं परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एलएंडटी के साथ मिलकर 100 घंटे में 100 किमी वन लेन सड़क बनाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।

Update:2023-05-20 00:29 IST
(Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: सरकार लगातार देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सड़क एवं परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एलएंडटी के साथ मिलकर 100 घंटे में 100 किमी वन लेन सड़क बनाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। अब से पहले 75 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड था, जिसे भारत ने तोड़ दिखाया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को किया संबोधित

भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बुलंदशहर में आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनएचएआई द्वारा 100 घंटे,100 किलोमीटर, वन टीम-वन मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनएचएआई-एलएंडटी की टीम तथा मिशन में लगे श्रमिकों इंजीनियरों और अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बधाई दी।

रिकॉर्ड सड़क निर्माण में 90% वेस्ट मेटेरियल का हुआ यूज: नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने बुलंदशहर के बिलसुरी में आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि गाजियाबाद से दादरी, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़ जाने वाला 100 किलोमीटर के इस मार्ग निर्माण से कृषि, औद्योगिक और शैक्षिक ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया का पहला ऐसा 100 घंटे में 100 किलोमीटर 1 लेन मार्ग का निर्माण हुआ है, जिसमें 90 परसेंट वेस्ट मेटेरियल अर्थात उखाड़ी गई पुरानी सड़क का यूज किया गया है, जबकि 10 परसेंट नया मेटेरियल यूज़ हुआ है। जो ग्रीन टेक्नोलॉजी और ओल्ड कंडक्टिंग टेक्नोलॉजी यूज मेथड पर आधारित है। भारत सरकार का वेस्ट मेटेरियल-यू से सड़क निर्माण का पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद अब भविष्य में इसको क्रियान्वित करने की संभावनाएं बनेंगी। दरअसल, भारत की कार्यकुशलता का दुनिया में लोहा मनवाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा रिकॉर्ड सड़क निर्माण का कार्य कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। समारोह में दीपक कौशिक सहित एनएचएआई और एलएंडटी के अधिकारी और इंजीनियर उपस्थित रहे।

NH 91 अब हो गया NH 34

एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर संजीव शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर,अलीगढ़, आगरा मार्ग अभी तक एनएच 91 कहलाता था लेकिन अब एनएच 91का नाम बदलकर एनएच 34 हो गया है।

2000 कर्मचारी, 200 इंजीनियर्स ने किया 100 घंटे दिन-रात काम: संजीव शर्मा

बुलंदशहर में आयोजित समारोह में लखनऊ से आए एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर संजीव शर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ केक काटकर समारोह को सेलिब्रेट किया, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 100 घंटे 100 किलोमीटर 1 लेन वन मिशन 15 मई 2023 को शुरू हुआ था जिसने 19 मई 2023 को 100 घंटे पूरे होकर लक्ष्य की प्राप्ति की। सड़क निर्माण में 90 परसेंट मेटेरियल पुरानी सड़क तोड़कर अर्थात वेस्टेज की रीसाइक्लिंग कर बनाया गया है। इसे लगातार 24 घंटे काम किया गया और 100 घंटे में कार्य को पूर्ण किया गया, जिसमें 51849 मीटर कंक्रीट और 27000 मीटर बिटवीन का उपयोग किया गया जबकि 2,000 से अधिक कर्मचारी और 200 इंजीनियर शिफ्टिंग में दिन रात लगातार काम करते रहे।

Tags:    

Similar News