Bulandshahr Crime: दबंगों के हमले में घायल महिला की 24 घंटे बाद मौत, पति ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Bulandshahr Crime: बुलन्दशहर के अहमदगढ़ थाना अंतर्गत दबंगों के हमले में एक घायल महिला की 24 घंटे बाद मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-10 21:58 IST

दबंगों के हमले में घायल महिला की 24 घंटे बाद मौत, पति ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप: Photo- Newstrack

Bulandshahr Crime: जनपद बुलन्दशहर के अहमदगढ़ थाना अंतर्गत दबंगों के हमले में एक घायल महिला की 24 घंटे बाद मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाते हुए पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर रिपोर्ट भी दर्ज नहीं किया। महिला का प्राथमिक उपचार भी नहीं कराया।

मृतका के पति ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मृतका के पति ने अहमदगढ़ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि "मैं और मेरी पत्नी शाम के वक्त सिंघाड़ा तोड़कर आ रहे थे, उसी वक्त कुछ दबंग लोगों ने हमारी पत्नी को घर के अन्दर खींच लिया और अन्दर से कुंडी लगाकर पत्नी को मारा पीटा, पीड़ित ने इस काण्ड में शामिल लोगों के नाम बताते हुए कहा कि एक बिजेंद्र की पत्नी, पप्पू की तीन लड़की के साथ पापड़ी गांव के दो लड़के थे। इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी। 

पुलिस की संवेदनहीनता के कारण गई महिला की जान

पीड़ित ने बताया कि घायल पत्नी को जब वह थाने लेकर गया तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। घायल पत्नी को बेंच पर लिटाकर थाने में चक्कर काटने लगा लेकिन मेरी फ़रियाद सुनने वाला कोई नहीं था । घायल पत्नी को थाने में देख वर्दीधारी बोला..अभी तो जिंदा है ये, मरी नहीं।"

SHO ने पेश की सफाई

वहीं पुलिस की इस कदर लापरवाही से दबंगों के हमले में घायल महिला की 24 घंटे बाद मौत हो गई। वहीं SHO का कहना हैं कि "सुनीता कल थाने आई थी, थाने में डे ऑफिसर नहीं थे, मुंशी ने प्रकरण की जानकारी नहीं दी थी।

Tags:    

Similar News