योगी की बड़ी बैठक: सभी अफसर रहेंगे जरुरी, इस मुद्दे पर होने जा रहा यूपी में मंथन
सीएम योगी ने कोरोना और पंचायत चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई हैं। बैठक में सीएम योगी यूपी के हालातों का जायजा लेंगे और अफसरों को बड़े निर्देश दे सकते हैं।;
लखनऊ : आगामी पंचायत चुनाव और कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को बड़ी बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी प्रशासनिक अफसरों, पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी यूपी में कोरोना से बनी स्थिति जानने के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम बड़ा आदेश जारी कर सकते हैं।
कोरोना और पंचायत चुनाव को लेकर CM योगी ने बुलाई बैठक
दरअसल, उत्तर प्रदेश में में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने की दिशा में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग बैठक एक बाद सीएम योगी ने नई कोविड गाइडलाइन जारी करने के आदेश दिए थे। जिसके आज से लागू कर दिया गया। वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण की साल नई पॉलिसी भी जारी कर दी गयी। इसी कड़ी में आज सीएम योगी अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में सीएम योगी अफसरों को चुनाव व् कोरोना से निटपने के लिए तैयार रखने संबंधी निर्देश दे सकते हैं।
ये भी पढ़ेँ- वैक्सीन के दोनों डोज बेअसरः डाॅक्टर को नहीं बचा सके संक्रमण से, पत्नी भी पाॅजिटिव
यूपी मे कोरोना की नई गाईडलाइनः
-लखनऊ में मास्क न लगाना भारी पड़ेगा। मास्क नहीं लगाने वालों को मेडिकल स्टोर पर दवाई नहीं दी जाएगी।
-चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर बगैर मास्क के दिखने वालों से रेलवे प्रशासन 100 रुपये जुर्माना वसूलेगा। जुर्माना वसूलने की कार्रवाई आज से शुरू कर दी गई है।
-कोविड से ज़्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था की जायेगी।
-वहीं यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिलने पर RTPCR जांच के लिए नमूने भेजे जाएं।
-सरकार के दस्तक अभियान के तहत टेस्टिंग के कार्य करने के लिए डोर टू डोर जाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी कि राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में लोग कहां आएंगे।
-भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क समेत कोविड के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए।
यूपी पंचायत चुनाव की नई आरक्षण पॉलिसी जारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत राज विभाग ने 2015 को आधार वर्ष मानते हुए पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण को तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसे लेकर आरक्षण की सूची जारी कर दी गई। इस नई सूची में कुछ बदलाव किए गए है जो अनारक्षित और महिला के लिए आरक्षित सीटों में हुआ है।
ये भी पढें- वैक्सीन साइड इफेक्टः ऑक्सफोर्ड ने बताए अजीब दुष्प्रभाव, अध्ययन जारी
इस नई लिस्ट में अमेठी, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र और हमीरपुर अनारक्षित हो गए हैं। वही पिछली लिस्ट में इन जिलों को महिला के लिए आरक्षित किया गया था। जबकि इस बार सिद्धार्थनगर, आगरा, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर और अलीगढ़ को महिला के लिए आरक्षित किया गया है।