'आई लव केजरीवाल' का स्टीकर लगाने पर 10 हजार का चालान, कोर्ट ने उठाया ये कदम
एक ऑटो ड्राइवर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि 'आई लव केजरीवाल' स्टीकर लगाने के बाद दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने उसका 10,000 का चालान कर दिया। अब इस मामले में कोर्ट 3 मार्च को सुनवाई करेगा।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऑटो रिक्शा पर ‘आई लव केजरीवाल’ स्टिकर लगाने के मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है।
एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने 10 हजार का चालान कटने के बाद यह याचिका दाखिल की है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका पर दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें...दिल्ली चुनाव: अमित शाह के रोड शो में लगे आजादी के नारे, मनोज तिवारी बोले- नहीं करते समर्थन
इस मामले में कोर्ट 3 मार्च को सुनवाई करेगा
एक ऑटो ड्राइवर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि 'आई लव केजरीवाल' स्टीकर लगाने के बाद दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने उसका 10,000 का चालान कर दिया। अब इस मामले में कोर्ट 3 मार्च को सुनवाई करेगा।
सुनवाई में ट्रैफिक पुलिस को बताना होगा कि ट्रैफिक के किस नियम के उल्लंघन को लेकर ‘आई लव केजरीवाल’ स्टीकर लगाने पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर का चालान किया गया था।
ये भी पढ़ें...दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान की कैसे हुई एंट्री, 8 को होगा कड़ा मुकाबला
उनका वोट बैंक कहां है? इस पर भीड़ ने जवाब दिया‘शाहीन बाग’
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें दिल्ली के शाहीन बाग जाने की चुनौती दी थी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है?
शाह ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा में कहा था कि केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के खिलाफ थे और उन्हें देश की छवि एवं सैनिकों की कोई परवाह नहीं थी।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप उनके वोट बैंक हैं? उनका वोट बैंक कहां है? इस पर भीड़ ने जवाब दिया, ‘शाहीन बाग।’
ये भी पढ़ें...दिल्ली चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका! SAD ने CAA पर किया ये बड़ा ऐलान