बेहद शर्मनाक: डाक्टर की लापरवाही के चलते प्रसूता की गयी जान
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था । लेकिन आशा बहू गर्भवती महिला को झोलाछाप डॉक्टर के नर्सिंग होम में लेकर पहुंची गयी जहां प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई।;
राय बरेली: जहां सरकार, प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिलों में बैठे जिम्मेदार लोगों की आंख के नीचे विभाग के कर्मचारी और निजी नर्सिंग होम संचालक गठजोड़ कर गरीबों का शोषण कर रहे हैं।
यह मामला है रायबरेली जिले का जहां अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बीच का बड़ा खेल सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग में आशा बहु के पद पर तैनात महिला कर्मचारी अपनी अवैध कमाई के लिए महिला मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर मोटी कमाई कर रहे हैं।
ये भी देखें : बुरा फंसे विधायक जी! बेडरुम में पत्नि संग बना रहे थे वीडियो, हो गए लीक
आशा बहू ने किया खेल, झोलाछाप नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था । लेकिन आशा बहू गर्भवती महिला को झोलाछाप डॉक्टर के नर्सिंग होम में लेकर पहुंची गयी जहां प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई।
उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही जिले में बैठे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अब जांच के आदेश की बात कर रहे हैं ।
इलाज के नाम पर धन की उगाही की जाती है
रायबरेली के महाराजगंज कस्बे में स्थित इस हॉस्पिटल को देखिए यहां गरीबों के इलाज के नाम पर धन की उगाही की जाती है, यही नहीं अक्सर मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो जाती है।
रायबरेली में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम का लंबा जाल फैला हुआ है और सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले भोले-भाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गुमराह करके उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचा रहे, लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर कुछ करते नहीं दिख रहे हैं।
ये भी देखें : लूट लो! बीच सड़क पर 100-100 के नोट, कुछ ऐसा रहा मंज़र
फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग होम के कारनामों का हुआ खुलासा
कस्बे के सुनसान जगह पर बने अवैध नर्सिंग होम मैं जब जच्चा-बच्चा की मौत हुई तो किस तरह से लोगों ने हंगामा काट दिया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए मृतक महिला के पति और ग्राम प्रधान राम केदार मौर्या पहुँच गए।
घटना के बाद जब जिले में बैठे हैं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो वही रटा रटाया बयान देते नजर आ रहे हैं वहीं डॉ एस के चक ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है इसकी जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी