एटा: वाणिज्य कर विभाग का व्यापारी के ठिकानों पर छापा, व्यापारियों में हड़कंप
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कि आज एटा में जो एस आई वी टीम ने छापामारी की गयी है व्यापार मंडल इसका पूर्व से ही प्रदेश स्तर पर विरोध कर रहा है
एटा : जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के घंटाघर के पास स्थित कमला पसंद पान मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर रामबाबू जैन के गोदामों पर वाणिज्य कर विभाग की पांच टीमों ने एक साथ पांचो दुकान सहित गोदामों पर छापा मार कर भारी मात्रा में माल बरामद किया गया है।
वाणिज्य कर विभाग की टीम के साथ छापामारी
रामबाबू जैन एटा के बडे व्यापारी है और उनका मुख्य प्रतिष्ठान बांस मण्डी में है। शेष गोदाम बांस मण्डी, विजय नगर, घंटाघर, वली मौहम्मद चौराहे में है। भारी पुलिस बल एस डीएम अबुल कलाम, क्षैत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के साथ आधा दर्जन थानों का फोर्स भी अलीगढ़ से आई वाणिज्य कर विभाग की टीम के साथ छापामारी में मौजूद था।
यह पढ़ें....अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की देन: स्वतंत्र देव सिंह
गोदाम व स्टाक की जांच देर शाम
वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सभी गोदाम अपने सामने जबरन खुलवाए और गोदाम में रखे स्टाक,को चैक कर हिसाब, के बिल वाउचर कम्प्यूटर लैपटॉप चैक करना प्रारंभ कर दिया गया है। गोदाम व स्टाक की जांच देर शाम तक जारी थी।
सभी दस्तावेज कब्जे में
वाणिज्य कर विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक वर्ष पूर्व भी कमला पसंद पान मशालें की जांच मे 1568 करोड़ के जी एस टी घोटाला पाया गया था।जिसकी जांच चल रही हैं। सभी गोदामों को शील कर सभी दस्तावेज कब्जे में कर लिये गये हैं।उन्होंने बताया उस समय अन्य जनपदों में जांच हो गयी थी एटा में जांच नहीं हो सकी थी।
यह पढ़ें....अयोध्या: किसानों को दिया मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती का प्रशिक्षण
व्यापारियों की छवि खराब
वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर आर पी एस कौतेय के अनुसार अभी कार्यवाही जारी है। मिले स्टाक व अभिलेखों की जांच की जा रही है और जी एस में हेर फेर की जांच हो रही है। एटा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल राठी ने बताया कि आज जो वाणिज्य कर विभाग ने किसी शिकायत पर यह छापामार कार्यवाही की है वह ठीक है हम उसका विरोध भी नहीं करते है। किंतु एक साथ इतने अधिकारियों व फोर्स के साथ मिलकर छापा मारा गया है यह गलत है अगर हमारा कोई व्यापारी चोर साबित नहीं होता है तो प्रशासन उसे ईमानदारी का कोई सर्टिफिकेट तो नहीं देगा।किंतु ऐसे छापे से व्यापारियों की छवि खराब होती है शेष स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
प्रदेश स्तर पर विरोध
वही व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कि आज एटा में जो एस आई वी टीम ने छापामारी की गयी है व्यापार मंडल इसका पूर्व से ही प्रदेश स्तर पर विरोध कर रहा है एस आई वी टीम को एटा में आना ही नही चाहिये था और अगर आये भी है तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को साथ लेना चाहिए था अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं अपने हिसाब से लिखापडी कर रहे हैं हम इनकी मनमानी कार्यवाही का विरोध करते हैं। और इनकी शिकायत मुख्य मंत्री जी से भी करेंगे।
रिपोर्ट सुनील मिश्रा