Etah News: मादक पदार्थों की सप्लाई का बड़ा प्लान फेल, 2 करोड़ की कोकीन-हेरोइन के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार
Etah News: मुख्य आरोपी शैलेश ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार पिंकू के जरिए कोकीन और हेरोइन की सप्लाई करता था। पिंकू असम से ड्रग्स लाकर स्थानीय स्तर पर बांटता था।
Etah News: एटा पुलिस और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा के संयुक्त अभियान में सात सक्रिय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 30/31 दिसंबर की रात करीब 1:45 बजे जलेसर क्षेत्र के आगरा चौराहा पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 475 ग्राम कोकीन और 667 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इनके पास से एक सफारी कार , बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, 820 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड व अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। गिरोह को एक सिंडिकेट के तौर पर संचालित किया जा रहा था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नए साल के मौके पर ड्रग्स की सप्लाई करने एटा आए थे।
मुख्य आरोपी शैलेश ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार पिंकू के जरिए कोकीन और हेरोइन की सप्लाई करता था। पिंकू असम से ड्रग्स लाकर स्थानीय स्तर पर बांटता था। शैलेश ने बताया कि एक साल पहले एंबुलेंस चलाते समय सुधीर से उसका संपर्क हुआ, जिसने उसे गुरुदयाल से मिलवाया। गुरुदयाल ने नए साल के मौके पर नशीले पदार्थ की सप्लाई करने का सौदा किया था।
गिरफ्तार आरोपियों में गुरुदयाल निषाद (आगरा), शैलेश (हाथरस), सीटू, आशीष, महेश (जलेसर), संजीव (हाथरस) और मुकेश (अलीगढ़) शामिल हैं। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट आगरा और एटा पुलिस की सतर्कता के चलते नए साल पर एटा में नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के तस्करों के मंसूबे नाकाम हो गए, इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।