बाबा साहेब को श्रद्धांजलि: इस पार्टी ने किया याद, ऐसे मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
कानपुर सम्भाग प्रभारी राजेश पटेल व गोविंद गौतम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित व पिछड़ों को आरक्षण दिलाकर इन वर्गों की तस्वीर और तक़दीर बदल दी ।;
इटावा : बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेकडर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस पर आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आसपा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजकुमार गौतम व कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक ख़ादिम अब्बास ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर महामानव थे उन्हें किसी भी धर्म जाति व वर्ग के बंधन में नही बाँधा जा सकता। वो समाज सुधारक व नारी उद्धारक के साथ संविधान निर्माता थे।
यह पढ़ें...किसानों का भारत बंदः सपा ने किया समर्थन का एलान, बनेंगे आंदोलन में साथी
दलित व पिछड़ों को आरक्षण
कानपुर सम्भाग प्रभारी राजेश पटेल व गोविंद गौतम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित व पिछड़ों को आरक्षण दिलाकर इन वर्गों की तस्वीर और तक़दीर बदल दी । कानपुर मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद आमीन भाई व आसपाकां के जिलाध्यक्ष अभिषेक आजाद ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था जहाँ सहन शीलता की सीमाएं खत्म होती है वहां क्रान्ति जन्म लेती है।
यह पढ़ें...पौरशपुर का टीजर जारी: आते ही सोशल मीडिया पर छाया, अभी देखें Video
राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद
आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद के रूप में उस क्रान्ति ने जन्म ले लिया है। इस मौके पर कानपुर मंडल प्रभारी अशोक आज़ाद ,कार्यालय प्रभारी अभिषेक जाटव ,मेहताब सिंह सुधाकर कमल सिंह ,सोनू आदि ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक आज़ाद ने तथा संचालन मोहम्मद आमीन भाई ने किया। इससे पूर्व आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के लोगो ने बुद्ध बिहार में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रधांजलि अर्पित की।
यह पढ़ें...लव जिहाद पर बड़ा ऐलान: आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, गृह मंत्री ने दिया ये बयान