कोरोना से जंग: UP के इन जिलों में किया गया सैनेटाइजेशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी में कराए जा रहे सैनेटाइजेशन वाले इलाकों को सूचीबद्ध किया गया है। सोमवार को अपर मुख्य...

Update: 2020-04-06 18:14 GMT

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी में कराए जा रहे सैनेटाइजेशन वाले इलाकों को सूचीबद्ध किया गया है। सोमवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूबे की राजधानी के तमाम इलाकों और प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), सहारनपुर, बागपत, चंदौली, बाराबंकी सहित कई जिलों में सैनेटाइजेशन कराया गया। सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया इन इलाकों में 28 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हुई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिलों को चिन्हित करते हुए आगे भी सैनेटाइजेशन कराए जाते रहेंगे।

ये पढ़ें: जिसे देश नहीं मानती दुनिया, उसने दी कोरोना को सबसे बड़ी टक्कर

नोएडा के ये इलाके

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने गौतमबुद्धनगर के नकदीबाजिदपुर, सेक्टर-135, सेक्टर-58, पाम ओलम्पिया सोसाइटी, ग्रेटर नोयडा वेस्ट, महक सोसाइटी अक्षयजा, निराला एस्पायर, सुपरटेक कैपटाउन सेक्टर-74, लौजिक्स ब्लौसम, पारस टियरा सेक्टर-134, सीजफायर सेक्टर-135, जिला अस्पताल एवं बाल चिकित्सालय एवं आवासीय परिसर सेक्टर-30,जिला अस्पताल सेक्टर-30, थाना-सेक्टर-39, नया अस्पताल सेक्टर-39, ईडी सीआई,ल(इंडिया) लि सेक्टर-16, ऑयल इण्डिया लिमिटेड सेक्टर-16, एवं ग्रेटर नोयडा क्षेत्र में डा0 आम्बेडकर एस0सी0एस0टी0 हास्टल, यथार्थ हास्पिटल, यमुना एक्सप्रेस वे कार्यालय के निकट बाजार में, कासीराम हास्पिटल निकट गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, कैलाश हास्पिटल, प्रतीक सेन्टर, सेक्टर-122, सेल्टर होम सेक्टर-120, हाईड पार्क सेक्टर-78, महागुन सेक्टर-78, स्टेलर एमआई सिटी होम, प्लूमेरिया गार्डन इस्टेट, घोड़ी बछेड़ा गांव को सैनेटाइज किया गया।

ये पढ़ें: कोरोना के खिलाफ देश के संघर्ष में RIL कर्मचारी ‘अग्रणी योद्धा’ बने हैं: मुकेश अंबानी

लखनऊ में यहां हुआ सैनेटाइजेशन

इसी तरह लखनऊ के रेजीडेंसी पार्क, बलरामपुर हास्पिटल भवन रोड एवं अगल बगल के भवनों पर, सिसेण्डी तिराहा से बापू रोड, अटल चौक से अशोक मार्ग स्थित शक्ति भवन रोड तक, विधान सभा गेट नंबर 1 से 9 तक, पार्क रोड, सिविल हाॅस्पिटल, इमरजेंसी, गोल्फ क्लब व उसके अगल-बगल के भवन, कैथेड्रल स्कूल, मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, चरक चैराहा, पार्श्वनाथ, रोहतास ओमैक्स, एस के डी, एल्डिको, आलमबाग बस अड्डा, सिंगारनगर जोन-8 से रजनीखण्ड तक, विकास भवन चिनहट, विकास प्राधिकरण कार्यालय, लेखराज नगीना रोड, गाजीपुर गांव सी-ब्लाक, विधायक निवास, राॅयल पैलेस, गुलमोहर अपार्टमेन्ट एवं डालीबाग, चारबाग रेलवे स्टेशन, समस्त थाना लखनऊ, मीना मार्केट, लवकुशनगर, प्रतापनगर, नगरपंचायत जोन-3, फोर्डिक स्कूल इत्यादि को सैनेटाइज किया गया है।

ये पढ़ें: कोरोना के आज 120 नए केस सामने आए, राज्य में 868 पॉजिटिव केस: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

मेरठ में ये जगह

अवनीश अवस्थी ने आगे बताया कि मेरठ में एस एस पी आवास रोड, जजेज कम्पाउण्ड, सर्किट हाउस, बाउण्ड्री रोड कॉलोनी, मवाना रोड स्लिम बस्ती, हरमनदास कॉलोनी, शर्मानगर, बाल्मीकि बस्ती, मानसरोवर कॉलोनी, बैजल कॉलोनी, थाना- सिविल लाइन, हाशिमपुरा मुस्लिम बस्ती, इन्दिरा चैक, फूलबाग चैराहा, सर्किट हाउस चैराहा, मीशन कम्पाउण्ड, बच्चा पार्क, डिफेन्स कालोनी, मानसरोवर अम्बेडकर बस्ती, पुलिस लाइन मीटिंग हाल, कैन्टीन आदि जगहों को सैनेटाइज किया गया। यहां सैनेटाइजेशन 3 से 6 अप्रैल के बीच चलाया गया।

ये पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 301

इन जिलों के इतने इलाके सैनेटाइज

इसी तरह गाजियाबाद में बाबू बनारसीदास इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये क्वारन्टाइन सेन्टर में, सिंडिकेट बैंक, इन्दिरापुरम्, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन आदि जगहों पर सैनेटाइजेशन किया गया। हापुड़ में अतरपुरा चैपला, रेलवे रोड, मोहल्ला शिवपुरी, प्रमुख गलियों और सार्वजनिक जगहों को सैनेटाइज किया गया है।

ये पढ़ें: कोरोना का कहर, देश को हो रहा रोज इतने अरब डॉलर का नुकसान

बागपत और सुल्तानपुर में

अवस्थी ने यह भी बताया बागपत में बड़ौत कस्बा, खेकड़ा, जनपद बुलन्दशहर में कलेक्ट्रेट परिसर, एसएसपी कार्यालय, फायर स्टेशन बुलन्दशहर, जनपद अमेठी में गौरीगंज, जामौ, शाहगढ़, मुसाफिरखाना, जायस, जगदीशपुर, इन्हौंना में सैनेटाइजेशन किया गया। सुल्तानपुर डीएम और एस एस पी के आवास और कार्यालयोंं के साथ बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, शहर के मुख्य मार्गों को सैनेटाइज किया गया।

ये पढ़ें: लोगों की लापरवाही ने सरकार के प्रयासों पर फेरा पानी, बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस

आगरा और कासगंज की ये जगहें सैनेटाइज

आगरा में एस एस पी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय के अलावा सभी थानों को सैनेटाइज किया गया। जिला कासगंज में तहसील सहावर, बस स्टैण्ड कासगंज, रेलवे स्टेशन, थाना जी आर पी, घण्टाघर, कलेक्ट्रेट, तहसील कासंगज, कोतवालीनगर, स्टेट बैंक सहावर, बिजलीघर चैराहा सहावर, हरि की पैड़ी सोरों, स्टेट बैंक सोरों, मेन चैराहा सोरों को सैनेटाइज किया गया है।

ये पढ़ें: मोदी के कुशल नेतृत्व में BJP विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी: स्वतंत्र देव सिंह

सहारनपुर और प्रयागराज के सरकारी, गैरसरकारी भवन सैनेटाइज

सहारनपुर में सिटी, देववन्द, चिल्काना, जनपद मुजफ्फरनगर में एआरटीओ कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर, रोडवेज बस स्टेण्ड, थाना-कोतवाली, थाना-सिविल लाइंस, जिला परिषदीय मार्केट, किदवई नगर, कालापारा, मीनाक्षी चैक, विकास भवन एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में सैनेटाइजेशन किया गया। प्रयागराज में करैली, अब्दुल्ला मस्जिद, कोतवाली, शाहगंज, चौक मार्केट, पुराना पी एच क्यू, दारागंज, अल्लापुर, टैगोर टाउन इलाके को सैनेेटाइज किया गया है।

ये पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना के 30 नए मामले, राज्य में अब तक 364 पॉजिटिव केस

शामली और हाथरस में यहां हुआ सैनेटाइजेशन

शामली में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन किया गया है। इस साथ ही हाथरस में नगर पंचायत शासनी, किशनपुर, भीमपुरी जाटवान, धोबियान, छिपैटी, जैनपुरी, बबूलगंज, पथवारी, ब्राहमणपुरी, चामड़, पल्टन, अजीतनगर, विष्णुपुरी रामलीला ग्राउण्ड, पुरानी सब्जी मण्डी, अग्रवालान, घोषियान, आगरा-अलीगढ़ मार्ग इत्यादि को सैनेटाइज किया गया है। इसके अलावा मथुरा में पूरे जिले में सैनेटाइजेशन किया गया। वाराणसी में 544 स्थानों को सैनेटाइज किया गया। चन्दौली, बरेली, गोण्डा, बाराबंकी आदि जिलों के भी कई इलाकों को सैनेटाइज किया गया।

ये पढ़ें: मोहम्मद कैफ के मोमबत्ती जलाने पर आगबबूला हुए मौलना, कहा- मुसलमानों को मत करो बदनाम

इस मुख्यमंत्री ने की मांग, देश में दो हफ्ते का और बढ़े लॉकडाउन

Tags:    

Similar News