फ्लाईओवर निर्माण पर DM का एक्शन, सचिव व जेई को जमकर लगाई फटकार

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने रोड किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण पर आरडीए के सचिव और जेई को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं अवैध निर्माण को देखकर डीएम वैभव श्रीवास्तव का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने जेई को जमकर फटकार लगाई और कहा कि आप पूरी रायबरेली बेच डालोगे।

Update: 2021-02-19 11:56 GMT
फ्लाईओवर निर्माण पर DM का एक्शन, सचिव व जेई को जमकर लगाई फटकार

रायबरेली: रायबरेली डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के प्रभार वाले जिले रायबरेली में आज प्राधिकरण सीमा में हो रहे अवैध निर्माण मानक विहीन की शिकायत पर आज शुक्रवार को डीएम वैभव श्रीवास्तव शिकायतों की हकीकत जानने सड़क पर उतरे।

इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन राम अभिलाषा व सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह व सदर एसडीएम अंशिका दीक्षित नायब तहसील दार रितेश सिंह व आरडीए के सचिव बीपी मौर्य व आरडीए के जेई सुनील त्यागी सहित जिला प्रशासन की भारी-भरकम फौज के साथ लखनऊ प्रयागराज N H30 स्थित त्रिपुला चौराहे पहुंचे और वहां से बनने वाली फ्लाईओवर की साइट का निरीक्षण शुरू किया।

यह भी पढ़ें: विजिलेंस का छापा: पकड़ा गया रिश्वतखोर, बेसिक शिक्षा कार्यालय में मची अफरा तफरी

(फोटो-सोशल मीडिया)

कई अधिकारियों ने शिकायत

गौरतलब है कि रायबरेली प्रयागराज N H 30 पर गोकुलपुर से लेकर त्रिपुला रतापुर होते हुए फ्लाईओवर का निर्माण होना है और इस फ्लाईओवर के निर्माण में सड़क किनारे अतिक्रमण लगातार बाधा बन रहे एनएच के कई अधिकारियों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की। जिसके बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव आज पूरे दलबल के साथ साइट पर पहुंचे और त्रिपुला पर नाप जोक शुरू हुई।

डीएम ने सचिव और जेई लगाई फटकार

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने रोड किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण पर आरडीए के सचिव और जेई को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं अवैध निर्माण को देखकर डीएम वैभव श्रीवास्तव का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने जेई को जमकर फटकार लगाई और कहा कि आप पूरी रायबरेली बेच डालोगे।

यह भी पढ़ें: विकास कार्यों की हुई समीक्षा, जनपद कानपुर देहात को मिला मंडल में प्रथम स्थान

(फोटो-सोशल मीडिया)

अतिक्रमण हटाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश

जिलाधिकारी की टीम त्रिपुला चौराहे पर हो रहे निर्माण जोकि कई निर्माण बिना नक्शे के साथ साथ बिना किसी मानक के निर्मित होते हुए मिले जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए की रायबरेली प्रयागराज फ्लाईओवर के निर्माण में बाधा बन रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को जल्द से जल्द गिरा कर उचित कार्यवाही करें। जिससे कि फ्लाईओवर के निर्माण का काम तेजी से तय समय पर पूरा हो सके।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह रायबरेली

यह भी पढ़ें: जौनपुर बिजली विभाग: DM ने किया निरीक्षण, अनुपस्थिति कर्मचारियों के कटेंगे वेतन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News