जमीन में जिंदा ही दफन हो गया बाबाः की थी ये प्रतिज्ञा, फिर हुआ ये
हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में भगवान भोले के मंदिर निर्माण का काम चल रहा है और वहीं यज्ञ का भी आयोजन किया गया था. इसमें भाग लेने के लिये राजस्थान से गोविंद गिरी महाराज नाम के बाबा को भी बुलाया गया था.
हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में एक बाबा ने मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा पूरी करने के लिये मन्दिर के सामने जमीन के अंदर समाधि ले कर हड़कंप मचा दिया. भक्तों की भीड़ के सामने यह बाबा तीन घंटों तक समाधि के अंदर रहा. बाद में भक्तों ने उसे समाधि से बाहर निकाल लिया था.
चीन को सता रही इस बात की चिंता, 59 चीनी ऐप के बैन होने से उड़ी नींद
फोटो, विडियो हुआ वायरल
भू समाधि लेने की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची और बाबा को थाने ले गई. बाद में बाबा को छोड़ दिया गया. मंदिर के सामने खुदे गड्ढे में भक्तों की भीड़ के बीच बाबा ने भू समाधि ली और जब वह बाहर निकले तो भक्तों ने उस पर फूल, मालाओं की बारिश कर दी थी.जब पुलिस इस बाबा को पकड़ कर थाने ले गई तो यह पुलिस के डर से भू समाधि से मुकर गया और गड्ढे में तपस्या करने की बात करने लगा जबकि इसकी समाधि के अंदर जाते और बाहर आने की ढेरों फोटो, वीडियो वायरल हो चुके थे.
फेमस टिकटॉक स्टार की गला दबाकर हत्या, इस बात की दी प्रेमी ने सजा
यज्ञ का भी आयोजन किया गया
हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में भगवान भोले के मंदिर निर्माण का काम चल रहा है और वहीं यज्ञ का भी आयोजन किया गया था. इसमें भाग लेने के लिये राजस्थान से गोविंद गिरी महाराज नाम के बाबा को भी बुलाया गया था.
इसी गोविंद गिरी महाराज में भक्तों के सामने जमीन के भीतर समाधि ली थी. मौदहा कोतवाली पुलिस को समाधि लेनी की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाबा को अपने साथ थाने ले आई थी.
बाबा की तस्वीरें हुई वायरल
[playlist data-type="video" ids="613892"]
इस दौरान बाबा की समाधि लेनी की ढेरों तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमें बाबा समाधि में उतरते और समाधि बंद करते हुए और ऊपर से मिट्टी डालते दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस के सामने बाबा ने समाधि लेनी की बात से इनकार कर दिया तो पुलिस ने भी उसे छोड़ दिया है. अब पुलिस भी बाबा के अंदाज में समाधि लेने से इनकार कर रही है.
रिपोर्टर- रविन्द्र सिंह, हमीरपुर
जानिये इसलिए फैल रहा है कोरोना, पब में जाने वाले 95 पॉजिटिव
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।