Hapur News: हापुड़ में टला बड़ा रेल हादसा, गाय की मौत
Hapur News: इस दौरान फाटक पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।;
Cow dies after getting stuck in train engine
Hapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में सोमवार की रात संगम एक्सप्रेस ट्रेन के सामने स्वर्ग आश्रम रेलवे क्रासिंग के पास अचानक गाय आ गई। गाय संगम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में घुस गई। इस कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। हादसा हापुड़ रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ। टकराने के बाद गाय के इंजन के बीच फंसने के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी पड़ी । काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी गाय के शव को निकाला गया। इसके बाद मेरठ - खुर्जा रूट पर यातायात को सामान्य किया जा सका।
धीमी थी ट्रेन, तेज होती तो हो जाता हादसा
संगम एक्सप्रेस रात करीब आठ बजे हापुड़ स्टेशन पहुंची थी। यहां से गुजरने के बाद जब ट्रेन दोयमी रोड स्थित खुर्जा फाटक पर पहुंची तो ट्रेन के इंजन के सामने अचानक से गाय आ गई। ड्राईवर ने गाय को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाय ट्रेन से टकरा गई और कटकर इंजन के निचले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर ने मामले की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गाय को इंजन से बाहर निकाला। इस स्थिति से करीब 40 मिनट बाद रवाना हो सकी।
दोनों तरफ से फाटक बंद होने से लगा जाम
इस दौरान फाटक पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
रेलवे अधिकारी का बयान
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है गाय के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। शव को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।