Hapur News: नशे में दबंगो नें पेट्रोल पंप कर्मचारी से की मारपीट, देखें वीडियो

Hapur News: थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, पेट्रोल पंप मैनजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-02-22 09:32 GMT

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (सोशल मीडिया)

Hapur News: हापुड़ जिले के बाबूगढ़ में शराब के नशे में कुछ दबंगो ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की, मारपीट का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 16 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। कार में पेट्रोल डलवाने वाला आरोपी अपने परिवार के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गाड़ी से कार सवारों ने लाठी डंडों से लैस होकर गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। पेट्रोल पंप कर्मचारीयों ने आपत्ति जताते हुए नशे में धुत कार सवार आरोपियों का विरोध किया तो कर्मचारी पर टूट पड़े और जमकर उसकी धुनाई कर दी।

पीड़ित की जुबानी, तहरीर की कहानी

पैट्रोल पंप मैनजर पकंज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रकाशवाती पेट्रोल पंप बनखंडा में मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। वही, उनके साथ पैट्रोल पंप पर बादल कुमार, रोहताश सिंह व भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम रंजीतपुर के सेल्समैन की नौकरी करते हैं। आरोपी प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ 16 फरवरी को ऑल्टो कार से पेट्रोल पंप पर आए थे।  आरोपी ने शराब भी पी रखी थी। उस दिन पेट्रोल लेने को लेकर उसकी सेल्समैन बादल व भूपेंद्र से कहासुनी व धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था। इसके बाद आरोपी 19 फरवरी की रात प्रेम सिंह, दीपक, राजा व जयवीर सिंह शराब पीकर गाड़ी से पेट्रोल पंप पर आए। उन्होनें 16 फरवरी की बात को लेकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पेट्रोल डलवा रहे ग्राहकों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया और गाली गलौच करते हुए अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस के जिम्मदारों ने क्या कहा?

थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, पेट्रोल पंप मैनजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News