Hapur News: जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने पर 367 फर्म संचालकों को भेजा नोटिस

Hapur News: राज्य कर विभाग द्वारा राजस्व बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। वही सितंबर माह के लक्ष्य के सापेक्ष 40 लाख रुपये अधिक सग्रह किया गया है।इसके बाद भी 367 जीएसटी फर्मों ने समय से रिटर्न दाखिल नही किया है।

Report :  Avnish Pal
Update:2023-10-08 17:56 IST

जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने पर 367 फर्म संचालकों को भेजा नोटिस: Photo-Newstrack

Hapur News: राज्य कर विभाग द्वारा राजस्व बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।वही सितंबर माह के लक्ष्य के सापेक्ष 40 लाख रुपये अधिक सग्रह किया गया है।इसके बाद भी 367 जीएसटी फर्मों ने समय से रिटर्न दाखिल नही किया है। विभाग द्वारा फर्म संचालकों को एक माह में रिटर्न दाखिल करने के निर्देश दिए है।इसके बाद कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

एक माह में रिटर्न दाखिल करने की चेतावनी

राज्य कर विभाग में करीब 9766 जीएसटी फर्म पंजीकृत है,जो प्रत्येक माह की 20 तारीख तक अपनी रिटर्न दाखिल करते है। 20 तक रिटर्न दाखिल न करने पर फर्म को 15 दिन रिटर्न दाखिल करने के लिए ऑनलाइन नोटिस भेजा जाता है। अगर इसके बाद भी रिटर्न दाखिल नही किया जाता है, तो जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन इसके बाद भी जनपद में 367 फर्मों द्वारा अभी तक रिटर्न दाखिल नही किया गया है।राज्य कर विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी किए गए है।नोटिस मिलने के बाद फर्म संचालकों में खलबली मच गई है।नोटिस में एक माह के अंदर रिटर्न दाखिल न करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

सितंबर माह में रखा गया था लक्ष्य

सितंबर माह में विभाग को पंजीकृत फर्मों से 21.06 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था। लेकिन विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष 40 लाख रुपये से अधिक 21.46 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। वित्तिय वर्ष सितंबर माह में कुल 12.82 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल किया गया था।

अधिकारी ने भेजे फर्म संचालकों को नोटिस

राज्य कर विभाग के उपायुक्त लालचंद का ने बताया कि,विभाग अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। जिन्होंने पिछले माह रिटर्न दाखिल नहीं किया है। ऐसे फर्म संचालकों को नोटिस भेजे गए है। तय समय मे जीएसटी रिटर्न जमा न करने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News