Hardoi News: बच्चे के साथ अमानवीय सलूक करने वाला गिरफ्तार, हाथ-पैर बांधकर बैठा दिया था रेलवे ट्रैक पर
Hardoi News: रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स, जिसका नाम अनुराग गुप्ता पुत्र ओम शंकर गुप्ता मोहल्ला जिप्समगंज को गिरफ्तार कर आरपीएफ थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया।
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर न्यूज़ट्रैक की खबर का असर हुआ है। न्यूज़ट्रैक ने सोमवार एक मासूम बच्चे के हाथ पैर बांधकर रेल ट्रैक पर बैठाए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बच्चे के हाथ पैर बंधे रेल ट्रैक पर बैठा देख आनन-फानन में एक टीम गठित कर न्यूज़ट्रैक की खबर व वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल हरदोई के निर्देश पर एसआई घम्मूराम व हमराही हेड कांस्टेबल मोहम्मद जमीर खान ने वायरल वीडियो की जांच में जुट गये। गठित टीम द्वारा न्यूज़ट्रैक की खबर व वायरल वीडियो को सही पाया गया। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स, जिसका नाम अनुराग गुप्ता पुत्र ओम शंकर गुप्ता मोहल्ला जिप्समगंज को गिरफ्तार कर आरपीएफ थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने दी ये जानकारी
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल रवि भूषण सिंह ने बताया कि न्यूज़ट्रैक पर चली खबर वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स जिसका नाम अनुराग गुप्ता पुत्र ओम शंकर गुप्ता है, उसको गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 145, 147 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है। आरबी सिंह ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह घटना हरदोई रेलवे स्टेशन से शाहजहांपुर की ओर सीतापुर ओवरब्रिज के पास किलोमीटर नंबर 1175/15 के पास 11 जून की रात की है।
ये था पूरा मामला
हरदोई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक मासूम बच्चे के हाथ-पैर को रस्सी से बांधकर रेल ट्रैक पर बैठाया हुआ था। बच्चे के पास ही एक शख्स भी बैठा देख रहा था। वायरल वीडियो में एक लड़की उस शख्स को लगातार ऐसा ना करने व मासूम के हाथ खोलने को लेकर अपील भी करते सुनाई दे रही थी। वायरल वीडियो में लड़की रेल ट्रैक के किनारे बैठे शख्स से किसी हादसे के हो जाने की भी आशंका व्यक्त कर रही थी।
जिस ट्रैक पर मासूम को बैठाया, वहां था ग्रीन सिग्नल
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता था कि जिस रेल ट्रैक पर मासूम को बैठा रखा था उस पर ट्रैक का सिग्नल ग्रीन था। वायरल वीडियो को लेकर लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। जीआरपी को मामले की जानकारी होने पर कार्रवाई ना होने पर सवाल उठ रहे थे। ये घटना जहां हुई थी वो जीआरपी के कार्यक्षेत्र में आता है।