Hardoi News: पिता की दिखी निर्दैयता, मासूम के हाथ पैर बांध बैठाया रेल ट्रैक पर, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

Hardoi News: हरदोई में एक पिता की निर्दयता सामने आई है। एक पिता ने अपने बच्चे के हाथ पर को एक प्लास्टिक की सुतली से बांध व निर्वस्त्र करके रेल ट्रैक पर बैठा दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर किसी में वायरल कर दिया।;

Update:2023-06-12 22:09 IST
father tied son hand and foot (social media)

Hardoi News: हरदोई में एक पिता की निर्दयता सामने आई है। एक पिता ने अपने बच्चे के हाथ पर को एक प्लास्टिक की सुतली से बांध व निर्वस्त्र करके रेल ट्रैक पर बैठा दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर किसी में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा जिसके हाथ पर एक प्लास्टिक की सुतली से काफी कस जे बंधे हैं और वह रेल ट्रैक पर बैठा हुआ है। वायरल वीडियो में रेल ट्रैक के पास एक शख्स की बैठा नजर आ रहा है जोकि रेल ट्रैक के बीचो-बीच बैठे मासूम बच्चे का पिता बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में बच्चे की बहन अपने पिता से ऐसा ना करने बात कह रही है।बच्चे की बहन अपने पिता से किसी हादसे के हो जाने की बात कह रही है। लड़के अपने भाई के हाथ पैर खोलने की गुहार लगाते सुनाई दे रही है। लड़की की गुहार के बाद भी पड़ोस में बैठे शख़्स का दिल नहीं पसीजता है और वह बच्चे को कठोर सजा देने की बात कहता है। आपको बता दें कि जिस समय बच्चा रेल ट्रैक पर बैठा था उस समय रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन का सिंग्नल ग्रीन था।वायरल वीडियो में लड़की ट्रेन आने की बात कहते हुए शोर मचाती है तब जाकर कहीं पास बैठा मासूम बच्चे का पिता उसको रेल ट्रैक से उठाकर किनारे उठा देता है।सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।लोग मासूम के साथ हुई निर्दयता को लेकर काफी आक्रोशित है।सोशल मीडिया पर लोग बच्चों के पिता पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सीतापुर ओवर ब्रिज के नीचे का है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हरदोई रेलवे स्टेशन के पास सीतापुर ओवरब्रिज के नीचे का बताया जा रहा है।इस वायरल वीडियो मे एक मासूम बच्चे के हाथ पैर दोनों प्लास्टिक की सुतली से बंधे हुए हैं और वह बच्चा रेल ट्रैक के बीचो बीच सर झुकाए बैठा हुआ है।वीडियो में रेल ट्रैक के किनारे एक शख़्स भी बैठा नजर आ रहा है वहीं वायरल वीडियो में लड़की की भी आवाज निकल कर सामने आ रही है जो मासूम के पिता से ऐसा ना करने की गुहार लगा रही है। लड़की लगातार हाथ खोलने की अपील करते सुनाई दे रही है। लड़की किनारे बैठे शख्स से रेल ट्रैक से बच्चे को हटाने की अपील भी कर रही है मगर रेलवे ट्रैक के किनारे बैठे शख्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।मासूम बिना कपड़ों के रेल ट्रैक पर बैठा हुआ है तभी वायरल वीडियो में की लड़की रेल ट्रैक पर ट्रेन आने की बात कहती है और चोर मचाने लगती है जिसके बाद रेल ट्रैक के किनारे बैठा शख्स मासूम को उठाकर किनारे बैठा देता है।मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहा है शख़्स शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज के सीतापुर ओवरब्रिज के नीचे का रहने वाला बताया गया है।वायरल वीडियो में रेल ट्रैक के किनारे बैठे शख़्स का नाम अनुराग बताया जा रहा है।

क्या बोले जीआरपी थानाध्यक्ष

राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान थाना प्रभारी द्वारा लिया गया है।जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच करा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। अब देखना होगा कि जीआरपी द्वारा अब इस प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाती है।

Tags:    

Similar News