कानपुर: बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी को ढूंढ निकालने वाले को पानी से भरा एक घडा इनाम में दिया जायेगा l कानपुर में जगह जगह ऐसे होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। होर्डिंग्स लगवाने वाली कांग्रेस का कहना है कि कानपुर में पानी तो कभी कभी आ भी जाता है, मगर यहां के सांसद कभी नहीं आते। कांग्रेस ने जोशी के बहाने प्रदेश सरकार पर भी व्यंग्य किया है।
पोस्टर प्रोपेगेंडा
-कानपुर में इन दिनों कुछ पोस्टर और होर्डिंग लोगों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं।
-कानपुर कांग्रेस यूनिट ने पोस्टर लगा कर स्थानीय बीजेपी सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ मुहिम छेड़ी है।
-होर्डिंग पर जोशी की तस्वीर के साथ सवाल लिखा गया है कि क्या आप इन्हें जानते हैं? इन्हें कहीं देखा है?
-होर्डिंग पर पानी की समस्या उठा कर सांसद के साथ ही प्रदेश सरकार को भी निशाना बनाया गया है।
-लिखा है कि जोशी भी कानपुर में पानी की तरह ही कभी कभी आते हैं?
-जोशी को ढूंढ कर लाने वाले को महानगर कांग्रेस की तरफ से पानी से भरा घड़ा इनाम देने की बात कही गई है।
जनता का दर्द
-कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि शहर पानी और सांसद, दोनों को देखने के लिए तरस रहा है।
-डॉ जोशी को बीते चार या पांच माह से किसी ने नही देखा हैl
-कांग्रेस महासचिव संदीप शुक्ला ने कहा कि ये पोस्टर जनता का दर्द हैं l
-उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद एसी में घूम रहे हैं और जनता प्यास से बेहाल है।