बीवी-जमीन फिर हैवानियत: ऐसे में सगा भी बनता है कातिल, घटना से हिला यूपी
जौनपुर में बीते 21 नवम्बर 20 को कलीचाबाद नदी के किनारे एक युवक की लाश पायी गयी थी जिसकी शिनाख्त पवन कुमार यादव पुत्र राजपति यादव मूल निवासी अभयचन्दपट्टी के रूप में किया गया।;
जौनपुर। एक मुहावरा है कि जर जोरू जमीन के लिए भाई भाई का सबसे बड़ा शत्रु और कातिल तक बन जाता है। यह मुहावरा गत 21 नवम्बर 20 को चरितार्थ हुआ जनपद के थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित ग्राम कलीचाबाद में जिसका खुलासा पुलिस ने करते हुए आज कातिलो को जेल रवाना कर दिया है।
ये भी पढ़ें... दिग्गज नेता का निधन: शोक में असम से लेकर पूरा देश, दुखी हुए पीएम मोदी
विवाद- 6 बीघा बेशकीमती जमीन के लिए
इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजय कुमार ने बताया कि बीते 21 नवम्बर 20 को कलीचाबाद नदी के किनारे एक युवक की लाश पायी गयी थी जिसकी शिनाख्त पवन कुमार यादव पुत्र राजपति यादव मूल निवासी अभयचन्दपट्टी के रूप में किया गया।
मृतक के छोटे भाई शिवम यादव पुत्र राजपति यादव की तहरीर पर पुलिस ने 22नवम्बर 20 को मुकदमा अपराध संख्या 362/20 धारा 302, 201 भादवि के तहत अज्ञात लोगों के नाम पंजीकृत किया गया।
इसके बाद पुलिस घटना के अनावरण में लगी तो साक्ष्यो के आधार पर पता चला कि ननिहाल की 6 बीघा बेशकीमती जमीन के लिए छोटे भाईयों ने मिल कर अपने ननिहाल में रहने वाले अपने ही बड़े भाई की हत्या कर लाश नदी के किनारे फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें...सरकार ला रही नया टैक्स, अब लव जिहाद-गौकैबिनेट के बाद बड़ा ऐलान
ऐसी घटनाओं पर रोक
मृतक अपने नाना के साथ अभय चन्द पट्टी में रहता था तो दोनों कातिल भाई शिवम यादव एवं सत्यम यादव पुत्र गण राजपति यादव अपने पिता के साथ ग्राम बघन्द्रा थाना गौराबादशाहपुर में रहते है। मृतक के नाना ने अपनी पूरी सम्पत्ति पवन कुमार यादव पुत्र राजपति यादव को देने के लिए अनुबंध भी कर दिया था। घटना के एक सप्ताह बाद मृतक पवन की शादी होने वाली थी।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी के अनुसार थाना प्रभारी ने गहन छान बीन कर साक्ष्य इकट्ठा करने के पश्चात इस घटना का अनावरण किया है। इस तरह इस घटना में जमीन के लिए सगे भाई कातिल बन गये है ।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी दावा किया है कि पुलिस की कार्यवाही से ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी। हत्यारों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का दुस्साहस कोई न कर सके।
ये भी पढ़ें...केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान, मार्च 2021 तक कोरॉना का वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगा
रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य, जौनपुर