Jaunpur News: युवती के साथ दरिन्दगी करने वाले दरिन्दे भेजे गये जेल, आखिर कौन है ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार ?
Jaunpur News: स्वतन्त्रता दिवस के दिन छह सात की संख्या में वासना के भूखे भेड़ियो ने गांव की एक 19 वर्षीया दलित बेटी को उसके घर से जबरिया खेत में उठा ले गए और दुष्कर्म किया।;
Jaunpur News: प्रदेश की सरकार बेटी सुरक्षा के दावे चाहे जितने भी करें लेकिन बेटियां आज भी सुरक्षित नहीं हैं। कानून के भय से बेखौफ अपराधी अब तो मां बाप के सामने से बेटियों को उठा ले जा रहे है और उनकी अस्मत को तार-तार करते नजर आ रहे है। बेटी चीखती चिल्लाती है लेकिन उसका कोई असर दरिन्दों पर नहीं पड़ रहा है। कानून की पालन कर्ता पुलिस भी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के पश्चात अपराधियों को जेल रवाना कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाती हैं। उसकी भी दृष्टि ऐसे अपराधियों को कड़ा दण्ड देने के लिए नहीं पड़ रही हैं।
Also Read
स्वतन्त्रता दिवस के दिन 19 वर्षीया दलित बेटी को घर से उठा ले गए
जी हां हम बात कर रहे है ताजी घटना जनपद जौनपुर के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर की जहां पर स्वतन्त्रता दिवस के दिन छह सात की संख्या में वासना के भूखे भेड़ियो ने गांव की एक 19 वर्षीया दलित बेटी को उसके घर से जबरिया खेत में उठा ले जाते है और उसके साथ तमाम अश्लील हरकते करते हुए वीडियो भी बनाते है। बेटी अपने बचाव में चीखती चिल्लाती है लेकिन दरिन्दें अपनी वासना की भूख मिटाने के आगे कुछ भी नहीं सुनते है। गांव के लोग जब विरोध करने जाते तो दरिन्दें फरार हो गए।
घटना के दूसरे दिन 16 अगस्त को दरिन्दो ने बेटी को बदनाम करने की नीयत से बेटी के साथ बनाया जबरिया अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर अधिकारी थाने पर धमक पड़े तब जाकर पीड़िता के परिजन थाने पर पहुंच अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सके। यहां यह भी बता दूं कि घटना के तुरंत बाद दलित बेटी के परिजन की इतनी हिम्मत नहीं हुई की बेटी की अस्मत तार तार करने वाले दबंग दरिन्दों के खिलाफ केस दर्ज करा सके।
16 अगस्त को पीड़िता के मां से तहरीर लेने के बाद पुलिस ने मुअसं 208/23 धारा 147, 354, 504, 506, 452, 328 भादवि एवं धारा 3(2)5 एसी/ एसटी एक्ट व धारा 67 आई टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उसी दिन सायंकाल तक छह अभियुक्तो को गिरफ्तार भी कर लिया। सातवें अभियुक्त की गिरफ्तारी 17 अगस्त को करने के सभी अभियुक्त क्रमशः 1-बिक्की उर्फ विवेक बिन्द पुत्र रामधनी बिन्द 2- आशीष कुमार बिन्द पुत्र शेषमणी बिन्द 3- प्रदीप कुमार बिन्द उर्फ गोरे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद 4- पप्पू बिन्द पुत्र रामनिरंजन 5- शेषमणी बिन्द पुत्र रामदवर बिन्द 6-विनोद कुमार बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द 7- प्रमोद कुमार बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द सभी निवासी रसूलपुर थाना क्षेत्र मछलीशहर को दर्ज मुकदमा उपरोक्त की धाराओ में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
इस घटना के पीछे पुलिस ने जो कहांनी बतायी है उसके अनुसार दलित परिवार और और दरिन्दो के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके कारण दरिन्दो ने दलित की 19 वर्षीया बेटी को उठा ले गए और और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था। जबकि सच यह है कि बेटी के उपर गन्दी नजर रखने वाले दरिन्दों ने मिलकर उसकी अस्मत लूटने की नीयत से घटना को अंजाम दिया था। घटना की विवेचना खुद सीओ मछलीशहर कर रहे है। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर उनके दावे कहां चले गये अपराधियों में आखिर महिला अपराध को लेकर भय क्यों नहीं है आखिर जिम्मेदार कौन है ?