Jaunpur News: गलत इंजेक्शन के कारण मरीज की मौत! परिवार ने मांगा न्याय

Jaunpur News:सोमवार की सुबह अस्पताल में आए मरीज को एक गलत इंजेक्शन लगाया गया था, जिससे उसकी असमय मृत्यु हो गई। परिवार ने हंगामा करते हुए नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है;

Update:2023-05-29 19:11 IST
jaunpur news (photo: social media )

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में एक दुखद घटना घटी, जहां नईगंज क्षेत्र में स्थित त्रिशूल हॉस्पिटल में एक मरीज की जान चली गई, आरोप है कि उसे गलत इंजेक्शन दिया गया। परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह अस्पताल में आए मरीज को एक गलत इंजेक्शन लगाया गया था, जिससे उसकी असमय मृत्यु हो गई। परिवार ने हंगामा करते हुए नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है

कंधे की हड्डी टूटने का उपचार कराने गए थे

जानकारी के अनुसार, बरईपार क्षेत्र में स्थित तेजी बाजार के पास पिछले दिनों बारात में शामिल हुए सुधाकर सिंह नामक व्यक्ति की कंधे की हड्डी टूट गई थी। उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने रविवार रात को डॉ. विनय तिवारी के त्रिशूल हॉस्पिटल में उनको इलाज के लिए भर्ती करवाया था। कन्धे की हड्डी टूटने के बावजूद, मरीज ने खुद अपने पैर से अस्पताल पहुंचने का प्रयास किया था। हालांकि, आरोप है कि रविवार रात उपचार के समय हॉस्पिटल के किसी अनट्रेन्ड कर्मचारी ने उसे गलत इंजेक्शन दिया था। इंजेक्शन लगने के आधे घंटे बाद मरीज सुधाकर सिंह की मौत हो गई। इसके बाद चिकित्सक विनय तिवारी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी अस्पताल को छोड़कर फरार हो गए हैं।

अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार की सुबह शव को अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह और सीओ सिटी कुलदीप कुमार के साथ पुलिस ने पहुंचकर परिवार से बातचीत की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने मृत्यु के कारण का सच जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद त्रिशूल हॉस्पिटल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘हमारे बेटे की मौत असमय हो गई है और हम जानना चाहते हैं कि यह गलती किसकी वजह से हुई है। हमें न्याय चाहिए और उस अस्पताल के लोगों को सजा होनी चाहिए जिसने हमारे बच्चे की जान ले ली।’

ये कहना है अस्पताल प्रशासन का

त्रिशूल हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सक, डॉ. विनय तिवारी, ने इस घटना को दुखद बताया और कहा, ‘यह एक अकादमिक लापरवाही की घटना है और हम इसे गंभीरता से लेंगे। हम इस मामले में पूरी जांच करेंगे और जिम्मेदार व्यक्ति को कड़ी सजा दिलाएंगे।’ उधर, अब परिवार न्याय के लिए आवाज बुलंद कर रहा है और अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रहा है। उन्हें विश्वास है कि कानूनी कार्रवाई से यहां इंसाफ होगा और उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार को सजा मिलेगी।

Tags:    

Similar News