Jhansi News: 23 जून को मुक्ताकाशी मंच पर होगा ‘अंर्हम ध्यान योग’ का होगा आयोजन

Jhansi News: मुनि ने कहा कि ‘‘अंर्हम ध्यान योग’’ श्रमण सिद्वान्तों पर आधारित प्राचीन पद्वति है जिसमें हमारे भीतर शून्य से अनंत की ओर यात्रा प्रारंभ होती है। यह ध्यान योग स्वयं को स्वंय से साक्षात्कार कराती है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-06-19 14:02 GMT

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: सुप्रसिद्व जैन संत एवं ‘‘अंर्हम ध्यान योग’’ प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर का आज ससंघ नगर में मंगल प्रवेश हुआ। मुनि प्रणम्य सागर कुण्डलपुर (म.प्र.) से पदबिहार करते हुये आज बरूआसागर मार्ग से झाँसी पधारे, रिसाला चुंगी पर श्रद्वालुओ द्वारा भारी हर्षोल्लास के साथ पादप्रक्षालन एवं मंगल आरती करते हुये ढोल, डीजे के साथ मंगल आगवानी की।

पदबिहार करते हुये मुनिसंघ गाँधी रोड स्थित जैन मंदिर पहुँचा। वहाँ विशाल धर्मसभा में अपनी मंगलदेशना में मुनि प्रणम्य सागर ने कहा कि ‘‘अंर्हम ध्यान योग’’ अपनी आत्मा के साक्षात्कार का सर्वोत्कृष्ट मार्ग है जहाँ हम मलिन विचारो के विकार को दूर करके जीवन को सद्मार्ग की ओर अग्रसर करते है। मुनि ने कहा कि ‘‘अंर्हम ध्यान योग’’ श्रमण सिद्वान्तों पर आधारित प्राचीन पद्वति है जिसमें हमारे भीतर शून्य से अनंत की ओर यात्रा प्रारंभ होती है। यह ध्यान योग स्वयं को स्वंय से साक्षात्कार कराती है। इसमें 5 पदो का आलंबन किया जाता है।

मुनि ने कहा कि ‘‘अंर्हम ध्यान योग’’ हमारी बाह्य काया के साथ-साथ अतरंग को भी स्वस्थ रखता है। इस मौके पर पंचायत महामंत्री कमल जैन ने बताया कि 23 जून को प्रात:काल 5 बजे मुक्ताकाशी मंच पर मुनि प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में सर्वजन कल्याण के लिये स्वस्थ तन, प्रसन्न मन, निर्मल चेतन के लिए ‘‘अंर्हम ध्यान योग’’ किया जायेगा। महामंत्री कमल जैन ने बताया इसके पूर्व मुनि प्रणम्य सागर द्वारा लाल किला, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो से लोगों को शरीर एवं आत्मा के कल्याण का मूलमंत्र दे चुके है।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन (एड), कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, जिनालय कार्याध्यक्ष निलय जैन, करगुवां मंत्री शिरोमणि जैन, करूणास्थली मंत्री राजकुमार जैन बाबा, अशोक जैन जैनिथ, अनूप पडऱा, राजेन्द्र जैन प्रैस, अशोक रतनसैल्स, संजय कर्नल, मनोज अछरौनी, रविन्द्र जैन रेलवे, वरूण जैन, केतन जैन, संजय सिंघई, मनोज जैन चिरगांव, इंजी हुकुमचन्द्र जैन, राजेन्द्र बडज़ात्या, संजय जैन कर्नल, बिपिन कुमार जैन, वीरेन्द्र बुड़पुरा, राजीव जैन रानू, विजय वर्धन जैन, जितेन्द्र जैन दिशा, अशोक जैन ‘बक्सा’, आलोक जैन, डा.के.सी.जैन, अनिल बाजा, प्रदीप जैन कोकी, आशीष जैन, इंजी एम.के.जैन, ऋषभ कुमार जैन (स्वास्थय विभाग), अमित प्रधान, मोनू जैनिथ, बिपिन जैन ‘ओम’, मुकेश जैन (हौजरी), विजय जैन पचकुइयां, मनोज नायक, मती रीता जैन ‘आदित्य’, डा.नीलम जैन, मती सरिता जैन, पिंकी जैन, शशि जैनिथ, अनुष्का जैन, विनोद जैन ठेकेदार, डा. अभय जैन, हर्ष नायक, अमन मोदी, प्रदीप जैन(छतरपुर), नवीन जैन पडऱा, विनोद वैरागी सहित भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत महामंत्री कमल जैन एवं आभार बड़ा मंदिर मंत्री सुनील जैनको ने किया।

Tags:    

Similar News