Jhansi News: चलती ट्रेनों में चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेनों में रेलयात्रियों के कीमती सामान चोरी करने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से दो लाख 59 हजार से अधिक कीमती सामान बरामद किया गया।
Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेनों में रेलयात्रियों के कीमती सामान चोरी करने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से दो लाख 59 हजार से अधिक कीमती सामान बरामद किया गया। यह बदमाश चलती ट्रेनों में रिजर्वेशन कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए बदमाश को अदालत में पेश किया। वहां से उसको जेल भेजा गया।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, जयनारायन सिंह के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एस.के. सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा आदित्य लांग्हे के निर्देशन में ट्रेनो में आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम एवं वांछित/वारन्टी/ इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करने के आरोप में शातिर चोर को पकड़ लिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक आगरा के थाना ताजगंज के ग्राम बगदा निवासी अर्जुन उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया।
यह माल बरामद
एक जोडी टाप्स पीली धातु, (वजन-04ग्राम 400मिलीग्राम), एक अदद चैन पीली धातु (वजन-13 ग्राम), एक लेडीज अंगूठी पीली धातु, (वजन-02 ग्राम 830 मिली ग्राम), मंगलसूत्र पीली धातु (वजन-11ग्राम150 मिलीग्राम), मंगलसूत्र पैन्डल पीले धातु (वजन-5 ग्राम 80 मिलीग्राम), एन्ड्रायड मोबाइल फोन वन प्लस रंग काला, एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग रंग आसमानी बरामद किया है।
इस तरह करता है चोरी की वारदात
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया गया कि साहब में व उसका साथी जयभगवान जो मेरे गाँव के बगल के गाँव बरौली अहीर का रहने वाला है के साथ मिलकर ट्रेनों/स्टेशनों में चोरी/लूट की घटनायें करता है। लम्बी दूरी की ट्रेनों में ए.सी कोच में रिजर्वेशन करा लेते है। इसके बाद ट्रेनों में यात्रा करते हुये हम लोग ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते है । जो महिलाओं/परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे होते है । हम लोग अपनी सीट को छोड़कर उन यात्रियों के पास बैठ कर मेल जोल बढ़ा लेते है । रात्रि में जब वह और अन्य यात्री सो जाते है तो उसी समय हम लोग मौका पाकर महिला यात्रियों के बैग,मोबाइल व जेवरात चोरी कर लेते है और उनमें रखे हुये सोने- चांदी के आभूषण व कीमती सामान को निकाल कर खाली बैग को चलती ट्रेन से बाहर फेक देते है । चोरी किये हुये सामान को आपस में बराबर- बराबर बांट लेते है । इसके अलावा भी हम लोगो ने कई घटनायें की है ।
इस टीम को मिली है सफलता
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार,उपनिरीक्षक राहुल देव, सर्विलांस सेल प्रभारी सोमवीर सिंह, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, मुख्य आरक्षी मो0 शोयेब, सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी राजीव कुमार, क्यूआरटी टीम के मुख्य आरक्षी शिव प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी चन्द्रदेव सिंह, आदिल अहमद, आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, हरिओम, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे है।
गाड़ियों पर पत्थर मारने के आरोप में दो नाबालिग पकड़े
रेल सुरक्षा बल ग्वालियर ने गाड़ियों पर पत्थर मारने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया। इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई।\ रेल सुरक्षा बल ग्वालियर के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ आरक्षक शकील खान, आरक्षक श्यामू, आरक्षक विश्वेन्द्र सिंह द्वारा गाड़ियों पर स्टोन पैटिंग रोकथाम बावत गुप्त निगरानी की जा रही थी जिसके तहत दो 10-11 वर्षीय बालक रेलवे ट्रेक खेलते हुए मिले। दोंनो बालक खेल-खेल में रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख रहे थे व आने-जाने वाली गाड़ियों की तरफ गिट्टियां फैंक रहे थे हालांकि किसी भी गाड़ी में कोई पत्थर नही टकराया। दोंनो बालकों को पोस्ट लाया गया। आरपीएफ के मुताबिक ग्वालियर के माधवी नगर निवासी गौरव और अमर को पकड़ा है। उनके परिजनों को बुलाया गया व भली-भांति समझाइश देते हुए दोनों बालकों को सुपुर्द किया गया।