कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन छिपी, दो दिन बाद सामने आई हकीकत
प्रशासन की टीम को चकमा देकर युवक की शादीशुदा बहन अपने दो बच्चों के साथ एक घर में छिप गई थी। दूसरे दिन जब हकीकत पता चली तो तीनों को क्वारन्टीन सेंटर भेज...
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले के थाना ठठिया इलाके के जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक पाया गया है उसे कानपुर भेज दिया गया था, जबकि परिजनों को क्वारन्टीन सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया था, लेकिन प्रशासन की टीम को चकमा देकर युवक की शादीशुदा बहन अपने दो बच्चों के साथ एक घर में छिप गई थी। दूसरे दिन जब हकीकत पता चली तो तीनों को क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया। साथ ही सभी का सैम्पल भी लिया गया।
ये भी पढ़ें: DM ने दिया निर्देश, फील्ड में अधिक तत्परता दिखाएं अधिकारी
तहसील तिर्वा के थाना ठठिया क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव के युवक की जांच के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट 10 अप्रैल की शाम पॉजिटिव आई। युवक राजस्थान के भिवाड़ी से 28 मार्च को अपने घर आया था। टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद उसे कानपुर के सरसौल सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। उसके परिवार के सदस्यों, व्यवहारी और कुछ रिश्तेदारों सहित 21 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। सभी का सैम्पल जांच को भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सोमवार को रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है।
पड़ोसी के घर में छिपी थी महिला
रविवार को प्रशासन के पास जानकारी आई के युवक की बहन अपने दो बच्चों के साथ पड़ोसी के घर में छिप गई थी। प्रशासन की टीम जब उसके घर गई थी तो बाकी के सदस्य तो सामने आ गए थे, लेकिन बहन डर गई और अपने दो बच्चों के साथ पड़ोसी के घर में चली गई। जब सब लोग चले गए तो वापस घर आ गई। रविवार को गांव में इसका भेद खुल गया। फौरन प्रशासन तक बात पहुंचाई गई। जानकारी मिलते ही तिर्वा के एसडीएम जयकरन अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और युवक की बहन को को क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: यहां शुरू हुआ फूड बैंक, अब जरूरतमंदों को 24 घंटे मिलेगा भोजन
एसडीएम ने बताया के महिला को पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया गया। वहां उसका सैंपल लेकर उसे भी उस क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया, जहां परिवार के दूसरे सदस्यों को रखा गया है।
फिर भी बहन ने बरती लापरवाही
सरकार महामारी से बचने के कई प्रयास कर रही है, लेकिन कई लोग उसे पलीता लगाने में जुटे हैं। कोरोना वायरस की जांच फ्री हो रही है। अब लैब भी बढ़ गई हैं, लेकिन परिवार में भाई के पॉजिटिव मिलने के बाद भी लोग जांच नही करा रहे, इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।
रिपोर्ट- अजय मिश्रा
ये भी पढ़ें: इस सरकार ने लिया फैसला, लॉकडाउन के बाद खुलेंगी शराब की दुकानें, विपक्ष ने घेरा