अजमेर शरीफ जाना है रिजर्वेशन नहीं मिल रहा, लखनऊ से जनरथ सेवा 20 जनवरी से  

Update:2018-01-19 20:38 IST

लखनऊ : सूबे की राजधानी लखनऊ से अजमेर जाने के लिए अब आपको परेशान नहीं होना होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 19 जनवरी को लखनऊ से अजमेर के लिए अपनी जनरथ बस सेवा की सौगात यात्रियों को दी है। कैसरबाग बस स्टेशन से 20 जनवरी को अजमेर के लिए पहली बस सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चलेगी। वहीं, डाउन में भी अजमेर से निकलने का वही समय रहेगा। 1510 रुपये प्रति यात्री टिकट दर होगा। राजधानी व अजमेर से रोजाना तय समय पर 879 किमी की दूरी के लिए रोजाना निगम की जनरथ बस निकलेगी।

ये भी देखें : योगी जी ! यूपी परिवहन की जनरथ-शताब्दी बसों में महंगाई डायन खाए जात है !

इस रूट पर दौड़ेगी बस

नई जनरथ सेवा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर कैसरबाग बस स्टेशन से चलेगी। जो रोजाना सीतापुर, शाहजहांपुर, कटरा, बरेली होते हुए अजमेर सुबह में 4 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।

यह है स्टॉप बस का

कैसरबाग, सीतापुर, शाहजहांपुर, कटरा, बरेली, बदायूं, सोरो, कासगंज, एटा, आवागढ़, टुण्डला, आगरा, जयपुर तथा अजमेर

टू सीटर रहेगी जनरथ बस सेवा

लखनऊ से अजमेर के लिए दो-दो सीटों वाली जनरथ एसी बस सेवा चलेगी। यात्रियों को टू-सीटर बस सेवा मिलने से सफर के दौरान में काफी आराम मिलेगा।

 

Tags:    

Similar News