Lucknow: CM योगी ने बाबा साहब को किया नमन, बोले-आंबेडकर का जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला

Lucknow: संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Update: 2023-12-06 06:41 GMT

सीएम योगी ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि (आशुतोष त्रिपाठी) 

Lucknow News: संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस साथ ही मुख्यमंत्री ने बाबा साहब के अस्थिकलश स्थल का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण और आंबेडकर महासभा के लालजी निर्मल ने भी पुष्प अर्पित का बाबा साहब को नमन किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। संविधान शिल्पी, ’भारत रत्न’ बाबा साहब का हर कार्य, हर निर्णय ’अंत्योदय’ को समर्पित था। ऐसे हुतात्मा को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! 

Tags:    

Similar News