Lucknow Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में दिखी तेजी, जानिए अपने शहर के भाव
Lucknow Gold Silver Price Today 30 May 2023: लखनऊ में मंगलवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में जहां तेजी दिखी तो वहीं चांदी का भाव 200 रुपए बढ़ गया।
Lucknow Gold Silver Price Today 30 May 2023: लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी में चमक देखी गई। चांदी की चमक में मंगलवार को भी तेजी दिखी। यूपी सर्राफा बाजार में 30 मई को सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिये हैं। मंगलवार को जारी हुए भाव के मुताबिक, लखनऊ में मंगलवार को सोने का भाव सोमवार के मुकाबले तेज रहा तो वहीं चांदी में लगातार तीन दिनों से तेजी देखी गई। चांदी 200 रुपये महंगी हो गई। ऐसा ही हाल मंगलवार को यूपी के अन्य जिलों में भी देखने को मिला है।
लखनऊ में सोने का भाव
सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिला। 24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार को सोमवार के भाव 60,750 रुपये 10 ग्राम के 200 रुपए बढ़कर 60,950 हो गया। वहीं 22 कैरेट सोना मंगलवार को सोमवार के 55,700 रुपये 10 ग्राम के भाव से 150 रुपए बढ़कर 55,850 रुपए हो गया। लखनऊ में चांदी जहां लगातार दूसरे दिन भी अपनी चमकी बिखेरी तो वहीं सोने के भाव में सोमवार की तुलना में मंगलवार को तेजी देखी गई। इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट सोना 60,750 रुपए और 22 कैरेट सोना 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
लखनऊ में चांदी का भाव
सर्राफा बाजार के मुताबिक, लखनऊ में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को चांदी में तेजी देखी गई है। शहर में चांदी 200 रुपये उछली है। इसके बाद यह 73 हजार 350 रुपए प्रति किलो पर हो गई है। इससे पहले सोमवार को 73,150 रुपये प्रति किलो पर थी।
अन्य जिलों के 24 और 22 कैरेट सोने के दाम
दिल्ली
55,850 (22 कैरट)
60,950 (24 कैरट)
नोएडा
55,800 (22 कैरट)
60,900 (24 कैरट)
बरेली
55,750 (22 कैरट)
60,850 (24 कैरट)
जयपुर
55,850 (22 कैरट)
60,950 (24 कैरट)