शिवमय होने लगी काशी, गंगा किनारे तीन दिनों तक चलेगा महोत्सव

शिवरात्रि के पहले शिव की नगरी बनारस में भक्तों का रेला उमड़ने लगा है। शहर शिवमय हो चुका है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है तो शहर में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने भी इस बार खास तैयारी की है।

Update:2020-02-19 21:49 IST

वाराणसी: शिवरात्रि के पहले शिव की नगरी बनारस में भक्तों का रेला उमड़ने लगा है। शहर शिवमय हो चुका है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है तो शहर में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने भी इस बार खास तैयारी की है। इस बार गंगा के तट पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा।

सीएम करेंगे महोत्सव का उद्धघाटन

तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव को राजघाट पर आयोजित किया गया है।हर दिन कलाकारों की ओर से शिव तांडव नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें...राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नृत्यगोपाल दास, पहली बैठक में हुए ये अहम फैसले

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इतंजाम

महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। लिहाजा सुरक्षा एक अहम मसला रहता है। किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए इस बार तीन स्तरीय सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। जमीन के अलावा आकाश और पानी में भी सुरक्षा का पहरा रहेगा।

यह भी पढ़ें...फ्रांस ने मुस्लिमों के खिलाफ उठाया ये कठोर कदम, इन देशों के…

महाशिवरात्रि पर गंगा घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक ड्रोन के जरिये निगरानी रखी जायेगी। इसके लिए 9 एएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के 2200 सौ से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। यही नहीं श्रद्धालुओं के बीच सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें...बीजेपी के इस कद्दावर नेता ने मोदी सरकार के फैसले को पागलपन बताया

शिवभक्तों की सुविधाओं का रखेंगे ख्याल

वाराणसी के कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिवभक्तों की हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर देश के कोने कोने से शिवभक्त काशी पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी परेशानियों को दूर करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी।

Tags:    

Similar News