Mainpuri News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
Mainpuri News : प्रदेश के मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवक रविवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।;
Mainpuri News : प्रदेश के मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवक रविवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदाई गांव निवासी विकास अपने नए मकान में चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए गया था। वह मकान की छत पर खड़ा था कि अचानक पास से ही निकली 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से उसका हाथ छू गया है, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में परिजन पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
परिवार में पसरा मातम
मृतक के भाई ने बताया कि हाइटेंशन लाइन मकान से ही सटी हुई निकली है। बीते दो-तीन दिनों से विद्युत सप्लाई भी नहीं आ रही थी, लेकिन आज अचानक से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि उसका भाई नए मकान को देखने आया था। वह छत पर खड़ा था, जहां उसका हाथ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।