Mainpuri News: सपा के राष्ट्रीय सचिव बोले- 'देश को बांटने का काम कर रही भाजपा'

Mainpuri News: करहल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुआ कहा कि कहा कि यह लोग हमेशा से देश को बांटने का काम करते आए हैं। अब जनता इनके खिलाफ वोट करेगी।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-08 16:04 IST

सपा के राष्ट्रीय सचिव बोले- 'देश को बांटने का काम कर रही भाजपा': Photo- Newstrack

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी दिखाई दे रही है। यहां समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों पार्टियों की तरफ से अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकती हुई दिखाई दे रही है तो समाजवादी पार्टी करहल विधानसभा सीट पर कब्जा रखने की कोशिश कर रही है।

करहल विधानसभा सीट सपा के लिए मजबूत

करहल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए जनता से वोट मांगने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार ने कहा कि यह सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी की रही है और आगे भी सपा की ही रहेगी। यहां पर किसी भी पार्टी का कोई भी वर्चस्व नहीं है। एक बार फिर से समाजवादी पार्टी यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी और तेज प्रताप यादव बहुत अधिक वोटो से जीत हासिल करेंगे।

देश को बांटने का काम कर रही भाजपा

प्रदेश सचिव ने कहा कि भाजपा हमेशा से संविधान के खिलाफ रही है और संविधान की रक्षा करना समाजवादी पार्टी का कर्तव्य रहा है। यह लोग समाज को जातियों में बांटने का काम करते हैं और समाजवादी पार्टी की कोई भी जाती नहीं है उसकी बस एक ही जाती है समाजवाद। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से देश को बांटने का काम करती रही है। देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम करती रही है।

समाजवादी पार्टी सभी धर्म का सम्मान करती है और साथ में चलने का काम करती है। आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है महंगाई बढ़ रही है लोग परेशान है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार हिंदू मुस्लिम को आपस में बांटने का काम कर रही। लेकिन ऐसा हरगिज नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली सभी नौ विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज कराएगी।

Tags:    

Similar News